जल जमाव से मुक्ति को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
प्रखंड के पंचायत राज मधुआ मरिचहवा गांव में जल जमाव की स्थिति बारिश के चलते बार-बार हो जा रहा है. जिसके चलते सड़कों पर पानी लग जा रही है.
मधुबनी. प्रखंड के पंचायत राज मधुआ मरिचहवा गांव में जल जमाव की स्थिति बारिश के चलते बार-बार हो जा रहा है. जिसके चलते सड़कों पर पानी लग जा रही है. इसको लेकर बार-बार जल जमाव होने से सबसे अधिक परेशानी आने जाने लोगों और स्कूली छात्र छात्राओं को होती है. लेकिन इस पर प्रशासन का ध्यान नहीं है. इसको लेकर ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया है. प्राप्त समाचार के अनुसार स्थानीय प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत राज मधुआ के वार्ड नंबर 9 व 10 मरिचहवा गांव में जल जमाव हो जाने से मुख्य मार्ग बाधित हो गया है. इस बाबत जानकारी में पंचायत के सरपंच सुकवारी देवी ने प्रखंड विकास पदाधिकारी मधुबनी को लिखित आवेदन देकर सड़क को जल जमाव से मुक्त करने का आग्रह किया है. आवेदन में सरपंच ने बताया है कि सड़क पर आने-जाने में लोग पानी में गिर जा रहे हैं एवं दुर्घटना होने का संभावना बना रह रहा है. ग्रामीण लोग जनप्रतिनिधियों को अप शब्द बोल रहे हैं. जिसके चलते विवाद बढ़ रहा है. वही मधुबनी बीडीओ सौरभ कुशवाहा ने बताया कि आवेदन प्राप्त हुआ है. जांच उपरांत जनहित में आवश्यक कार्रवाई की जाएगी. मौके पर दर्जनों ग्रामीण उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
