Bettiah : दस्तावेज नवीसों की समस्याओं के समाधान के हरसंभव किया जायेगा प्रयास : मंत्री
राज्य के आपदा प्रबंधन मंत्री नारायण प्रसाद ने कहा है कि दस्तावेज नवीसों की समस्याओं के समाधान के हरसंभव प्रयास किया जायेगा.
— बिहार राज्य दस्तावेज नवीस संघ के प्रांतीय कार्यकारिणी की बैठक – उठी मानक पारिश्रमिक के पुनः निर्धारण की मांग बेतिया . राज्य के आपदा प्रबंधन मंत्री नारायण प्रसाद ने कहा है कि दस्तावेज नवीसों की समस्याओं के समाधान के हरसंभव प्रयास किया जायेगा. सरकार के स्तर पर जिन भी समस्याओं को दूर करने की आवश्यकता होगी उसके लिए पहल की जायेगी. वे रविवार को बिहार राज्य दस्तावेज नवीस संघ के प्रांतीय कार्यकारिणी की बैठक को संबोधित कर रहे थे. बैठक की अध्यक्षता प्रांतीय अध्यक्ष उदय कुमार सिंहा ने की. बैठक में दस्तावेज नवीसों की समस्याओं पर चर्चा करते हुए उदय कुमार सिंह ने कहा कि संघ की स्थापना 1981 में हुयी थी. उसके बाद से आजतक यह संघ दस्तावेज नवीसो के कल्यार्णाथ कार्य कर रही है. लेकिन पिछले कई वर्षों से दस्तावेज लेखको की उचित एवं कानूनी मांगो के प्रति सरकार की नीति अभी तक स्पष्ट नहीं हो पायी है. उन्होंने दस्तावेज लखक अनुज्ञप्ति विधेयक 1996 में वर्णित मानक पारिश्रमिक के पुनः निर्धारण की मांग की. कई वर्ष हो गये सरकार नये दस्तावेज नवीसो को लाइसेंस नही दे रही है. कई निबंधन कार्यालय परिसरों में दस्तावेज नदीसों के बैठने का जगह उपलब्ध नहीं है. पुराने दस्तावेज लेखकों के स्वर्गवासी होने पर उनके साथ शिशिक्षु के रुप में कार्य कर रहे उनके परिजनों को अनुकंपा के आधार पर लाइसेस देने की प्रक्रिया नहीं है. कार्यकारिणी की बैठक में महापौर गरिमा देवी सिकारिया, पूर्व विधायक प्रकाश राय, जिला अवर निबंधक गिरीश चंद्र के अलावे मुरारी कुमार सिंहा, सुधीर कुमार यादव, रमेश कुमार सिन्हा, संजय कुमार, निर्भय कुमार श्रीवास्तव, हरिनारायण सिंह, त्रिपुरारी शरण श्रीवास्तव, फैयाज अहमद, तारकेश्वर प्रसाद वर्मा, संजय कुमार, सुजीत दूबे, अखिलेश श्रीवास्तव, आनंद मोहन वर्मा आदि ने भी संबोधित किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
