Bettiah: पिपरासी में स्टेडियम बनाने के लिए दर्जनों लोगों ने अंचल में दिया आवेदन

नीय प्रखंड क्षेत्र में बनने वाले आउटडोर स्टेडियम के पिपरासी पंचायत में निर्माण के लिए समाजसेवी विवेक यशवंत यादव के नेतृत्व में दर्जनों ग्रामीणों ने अंचल कार्यालय में आवेदन दिया.

By RANJEET THAKUR | August 14, 2025 9:53 PM

परासी. स्थानीय प्रखंड क्षेत्र में बनने वाले आउटडोर स्टेडियम के पिपरासी पंचायत में निर्माण के लिए समाजसेवी विवेक यशवंत यादव के नेतृत्व में दर्जनों ग्रामीणों ने अंचल कार्यालय में आवेदन दिया. इसकी जानकारी देते हुए समाजसेवी ने बताया कि आउटडोर स्टेडियम पिपरासी पंचायत में बनना चाहिए. कारण की भौगोलिक स्थिति को देखते हुए पिपरासी पंचायत सही रहेगा. यहां पर प्रखंड मुख्यालय सहित अन्य कार्यालय भी स्थिति है. उन्होंने बताया कि इसको लेकर अंचल में मांग पत्र दिया गया है. बता दें कि पिपरासी प्रखंड में जनसंख्या की दृष्टि से सबसे बड़े पंचायत मंझरिया में जमीन उपलब्धता के कारण तत्कालीन सीओ शिवम कुमार के द्वारा स्टेडियम निर्माण का प्रस्ताव भेजा गया था. वही वर्तमान सीओ नंदलाल राम द्वारा भी उसी प्रस्ताव पर सहमति रिपोर्ट भेजी गयी है. जिसके आलोक में मंझरिया में खेल पदाधिकारी सहित अन्य अधिकारियों द्वारा जांच कर निर्माण को हरी झंडी दे दी गयी है. इसके आलोक में जल्द निर्माण कार्य शुरू होने वाला है. वहीं दिए गए आवेदन के संबंध में जानकारी देते हुए सीओ ने बताया कि आवेदन मिला है. लेकिन स्टेडियम निर्माण के लिए जमीन चिन्हित कर ली गयी है और प्रस्ताव भी भेजा जा चुका है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है