Bettiah : बगहा में यात्री आश्रय स्थल निर्माण में देरी, ठंड से राहगीरों को परेशानी
राहगीर यात्रियों को ठंड और शीतलहर से बचाव के लिए नगर क्षेत्र में यात्री आश्रय स्थल (रैन बसेरा) का निर्माण कराया जाता है.
बगहा. नगर विकास विभाग द्वारा प्रत्येक वर्ष गरीब, असहाय तथा दूर-दराज से आने वाले राहगीर यात्रियों को ठंड और शीतलहर से बचाव के लिए नगर क्षेत्र में यात्री आश्रय स्थल (रैन बसेरा) का निर्माण कराया जाता है. यह व्यवस्था हर साल 15 नवंबर से शुरू कर दी जाती है, ताकि रात के समय ठंड से बचने के लिए यात्रियों को सुरक्षित ठहरने का स्थान मिल सके. लेकिन वर्ष 2025 में निर्धारित तिथि बीतने के बाद भी नगर में कहीं भी यात्री आश्रय स्थल के निर्माण की शुरुआत नहीं हुई है. निर्धारित समय से लगभग दो पखवाड़े बीत जाने के बावजूद नगर क्षेत्र में एक भी स्थान पर रैन बसेरा निर्माण कार्य शुरू नहीं होने के कारण गरीब और जरूरतमंद लोग ठंडी रातों में काफी परेशानियों का सामना कर रहे है. विगत वर्षों में नगर परिषद द्वारा तीन प्रमुख स्थानों पर यात्री आश्रय स्थल का निर्माण कराया जाता रहा है. जिसमें रेलवे स्टेशन बगहा के समीप रैन बसेरा, शास्त्री नगर और बगहा बाजार स्थित बस पड़ाव चौक के नजदीक यात्री आश्रय स्थल का शामिल है. इन सभी स्थानों पर हर वर्ष ठंड के मौसम में अस्थायी आशय बनाकर जरूरतमंदों के लिए रात्रि विश्राम की नि:शुल्क व्यवस्था उपलब्ध कराई जाती थी. लेकिन इस वर्ष अब तक नगर में कहीं भी इस व्यवस्था की शुरुआत नहीं हो सकी है. इस कारण रात के वक्त ठंड में खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर गरीब और असहाय यात्रियों की परेशानी बढ़ गयी है. इस संदर्भ में जब नगर परिषद बगहा के कार्यपालक पदाधिकारी से पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि नगर में यात्री आश्रय स्थल निर्माण के लिए विभागीय स्तर पर मार्गदर्शन व स्वीकृति प्राप्त करने हेतु पत्र भेजा गया है. स्वीकृति मिलते ही जल्द ही रैन बसेरा निर्माण कार्य शुरू करा दिया जाएगा. विभागीय प्रक्रिया में देरी के चलते जहां प्रशासनिक तैयारियां अधर में दिखाई दे रही है वहीं आम जनता विशेषकर जरूरतमंद यात्री ठंड के मौसम में गंभीर समस्याओं का सामना कर रहे हैं. नगरवासियों ने स्थानीय प्रशासन से जल्द से जल्द रैन बसेरा चालू करने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
