फंदे से लटकती मिली नवविवाहिता की लाश, छानबीन शुरू

थाना क्षेत्र के भितहां पंचायत अंतर्गत हॉट सरैया गांव में एक नव विवाहिता की फंदे से लटकती हुई लाश मिली है.

By SATISH KUMAR | June 27, 2025 6:29 PM

बैरिया. थाना क्षेत्र के भितहां पंचायत अंतर्गत हॉट सरैया गांव में एक नव विवाहिता की फंदे से लटकती हुई लाश मिली है. घटना के सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची बैरिया पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मामले में चनपटिया थाना क्षेत्र के पुरैना गांव निवासी साहब साह ने पुलिस को बताया है कि वह अपनी बहन की शादी बैरिया थाना क्षेत्र के हॉट सरैया गांव के निवासी नंदकिशोर साह के लड़का संदीप कुमार से विगत 25 अप्रैल को किया था. इसमें लड़के पक्ष को आठ लाख रुपये दहेज दिया गया था. जब विवाह होकर इनकी बहन अपने ससुराल गई तो उन लोगों के द्वारा दहेज के रूप में एक चार चक्का गाड़ी की मांग करने लगे. जिसके लिए रात दिन उसे टॉर्चर किया जाता था और कभी-कभी फोन पर भी हम लोगों से दहेज के रूप में चार चक्का गाड़ी की मांग किया जाता था. नहीं देने पर उनकी बहन रूबी को हत्या कर देने की बात भी बोली जाती थी. थानाध्यक्ष संदेश कुमार ने बताया है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. आवेदन के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है