राहुल व तेजस्वी के स्वागत में बेतिया की सड़कों पर उमड़ी भीड़, गूंजते रहे लोकतंत्र बचाओ के नारे

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और तेजस्वी यादव ने शुक्रवार को 13वें दिन बेतिया में वोटर अधिकार यात्रा शुरू की.

By SATISH KUMAR | August 29, 2025 8:58 PM

गणेश/अवध किशोर तिवारी, बेतिया

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और तेजस्वी यादव ने शुक्रवार को 13वें दिन बेतिया में वोटर अधिकार यात्रा शुरू की. कार्यकर्ताओं ने उनका उत्साहपूर्वक स्वागत किया. राहुल गांधी ने शहर के हरिवाटिका चौक पर स्थित महात्मा गांधी की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनका आशीर्वाद लिया. इसके बाद उनके साथ आये बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव, भाकपा माले के राष्ट्रीय महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य समेत अन्य लोगों ने माल्यार्पण कर यात्रा की शुरुआत की. वोटर अधिकार यात्रा एक तरह से विपक्षी एकजुटता का बड़ा शो साबित हुई. चनपटिया विधानसभा के कुड़िया में बनी टेंट सिटी में रात्रि विश्राम के बाद राहुल का काफिला हरिवाटिका चौक पहुंचा. वहां पहले से ही राजद, कांग्रेस, भाकपा माले समेत इंडिया गठबंधन के नेता इंतजार कर रहे थे. माल्यार्पण के बाद यात्रा की शुरुआत हुई. यात्रा की शुरुआत सुबह के करीब 8.30 बजे हुई. वोटर अधिकार यात्रा के तहत कांग्रेस नेता राहुल गांधी के आगमन ने बेतिया शहर को जनसमूह में बदल दिया. सुबह से ही टेंट सिटी और आसपास के इलाकों में हजारों की संख्या में लोग अपने नेताओं की एक झलक पाने को बेताब दिखाई दिए.

यात्रा के दौरान हरिवाटिका से बसवरिया तक यात्रा रुट में सड़क किनारे भीड़ उमड़ पड़ी थी. ढोल-बाजे, हाथी-घोड़ा के साथ सभी लोग सड़क किनारे नेता का इंतजार एवं एक झलक पाने के लिए बेताब थे. तेज धूप की परवाह किये बिना महिलांए एवं नौजवान डटे रहे. पूरा इलाका राहुल तेजस्वी जिंदाबाद के नारे से गंुजायमान हो रहा था. भीड़ को नियंत्रित करने के लिए सैकड़ों की संख्या में पुलिस बल और पदाधिकारी मुस्तैद थे.

युवा कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष इरशाद हुसैन अपने समर्थकों के साथ पूरे जोश में मोहर्रम चौक पर नजर आए. उनके समर्थक फोटो वाले टी-शर्ट पहनकर और हाथों में पार्टी के झंडे लहराते हुए नारेबाजी कर रहे थे. काफिला जैसे ही हरिवाटिका चौक से निकलकर समाहरणालय के पास पहुंचा यहां पहले से ढोल नगाड़ों के साथ चनपटिया के पूर्व प्रत्याशी अभिषेक रंजन अपने सर्मथकों के साथ मौजूद थे. उन्होंने राहुल एवं तेजस्वी को पगड़ी बांधी. यहां भी सड़क के दोनों ओर लोगों का हुजूम मौजूद था. इसके बाद काफिला व्यवहार न्यायालय के गेट पर पहुंचा तो वहां पूर्व विधायक विनय वर्मा ने उनका स्वागत किया.

मोहर्रम चौक पर तो मानों पूरा शहर ही उतर आया था. सड़क पर बिछायी गयी कालीन, हाथी एवं जेसीबी के ऊपर से पुष्पवर्षा कर राहुल-तेजस्वी का स्वागत हुआ. छोटे-छोटे बच्चे भी नेताओं के नाम लिखे टी-शर्ट और तख्तियां लेकर स्वागत में खड़े थे. सागर पोखरा चौक कांग्रेस नेत्री समीक्षा शर्मा और उनकी टीम ने यात्रा का स्वागत किया. इसके बाद काफिला जैसे-जैसे आगे बढ़ता गया, वैसे-वैसे भीड़ का उत्साह भी बढ़ता गया. वाहनों की इतनी लंबी कतार थी कि इन सड़कों पर घंटों तक आवागमन पूरी तरह बाधित रहा. यात्रा में सांसद राजीव रंजन उर्फ पप्पू यादव, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शकील अहमद समेत अन्य नेता व कार्यकर्ता शामिल रहे. वोटर अधिकार यात्रा में कांग्रेसियों ने दिखाया दमखम

वोटर अधिकार यात्रा में वैसे तो इंडिया गठबंधन के प्रायः सभी दलों के नेता शामिल थे, लेकिन यहां यात्रा के दौरान कांग्रेसियों ने अपना पूरा दमखम दिखाया. कहीं-कहीं राजद, भाकपा माले, वीआइपी, माकपा, सीपीआई आदि के भी झंडे दिख जा रहे थे. लेकिन तिरंगा और कांग्रेस के झंडे, पोस्टर बैनर व तोरणद्वार से पूरा शहर पट गया था.

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

यात्रा के दौरान भीड़ को नियंत्रित करने के लिए प्रशासन ने विशेष सुरक्षा व्यवस्था की थी. शहर के प्रमुख मार्गों पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई थी. रस्सियों से बैरिकेडिंग, भीड़ नियंत्रण और यातायात डायवर्जन जैसी व्यवस्थाएं लागू की गईं. हालांकि कुछ स्थानों पर अत्यधिक भीड़ के कारण यातायात प्रभावित हुआ, लेकिन यात्रा सुचारू रूप से आगे बढ़ती रही.

छतों, बालकनियों व सड़क किनारे खड़े होकर लोगों ने किया स्वागत

यात्रा के दौरान शहर में रास्ते भर सड़कों पर भारी भीड़ उमड़ती रही. लोग अपने घरों की छतों, बालकनियों और दुकानों से यात्रा की झलक पाने को बेताब दिखे. जगह-जगह पुष्पवर्षा की गई, बैंड-बाजों की धुन पर नारेबाजी होती रही और माहौल पूरी तरह लोकतांत्रिक रंग में रंगा नजर आया. हाथी और घोड़े भी यात्रा में शामिल रहे. यात्रा में युवाओं की भागीदारी सबसे ज्यादा रही. हाथों में तिरंगा, बैनर और पोस्टर लिए सैकड़ों युवा यात्रा के साथ चलते रहे. कई जगह महिलाओं ने पारंपरिक तरीके से यात्रा का स्वागत किया. छात्र संगठनों, सामाजिक कार्यकर्ताओं और विभिन्न संस्थाओं की भी सक्रिय भूमिका देखने को मिली.

—————

सुबह से ही शहर में दिख रहा उत्सवी माहौल

वोटर अधिकार यात्रा को लेकर सुबह से ही शहर में उत्साह का माहौल था. जगह-जगह स्वागत की तैयारियां की गई थीं. सुबह जैसे ही राहुल व तेजस्वी हरिवाटिका चौक पहुंचे. यहां नारों से पूरा इलाका गूंज उठा. पूरे रास्ते नेताओं का स्वागत करने के लिए हजारों लोग जमा रहे. सड़कों के दोनों ओर भीड़ खड़ी थी. कई स्थानों पर मंच बनाकर नेताओं पर फूल बरसाए गए. शहर का माहौल पूरी तरह उत्सव जैसा दिखा. भीड़ में महिलाएं, युवा और बच्चे बड़ी संख्या में शामिल थे. बच्चों ने हाथों में तिरंगा थाम रखा था, जबकि महिलाओं ने नारे लगाकर यात्रा का समर्थन किया. यात्रा के गुजरते ही पूरे क्षेत्र में राहुल गांधी जिंदाबाद, तेजस्वी यादव आगे बढ़ो और लोकतंत्र बचाओ जैसे नारे गूंज उठे.

—————–

कुड़ियाकोठी में एमएलसी सौरभ ने किया स्वागत

कुड़ियाकोठी से शुक्रवार की सुबह जैसे ही यमुना इन होटल के समीप पहुंचा, यहां एमएलसी सौरभ की अगुवाई में अभूतपूर्व स्वागत किया गया. इस दौरान राहुल व तेजस्वी को राजद नेता सौरभ ने चांदी का मुकुट पहनाया. साथ ही 100 घोड़ों की आकर्षक शोभायात्रा, 50 गाजा-बाजा दल, थारू समाज की अद्वितीय सांस्कृतिक प्रस्तुतियां तथा अपार जनसमर्थन ने इस आयोजन को ऐतिहासिक स्वरूप प्रदान किया. सौरभ ने इस ऐतिहासिक यात्रा को लेकर सभी के प्रति आभार जताया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है