अज्ञात बोलेरो की ठोकर से गंभीर युवक की इलाज के दौरान मौत

गत सोमवार को कैथवलिया-लोहियरिया पथ में बरवाचाप गांव के पास अज्ञात बोलेरो की चपेट में आने से गंभीर प्रहलाद राम (40) की मौत इलाज के दौरान बेतिया में हो गयी.

By SATISH KUMAR | March 18, 2025 9:23 PM

चनपटिया. गत सोमवार को कैथवलिया-लोहियरिया पथ में बरवाचाप गांव के पास अज्ञात बोलेरो की चपेट में आने से गंभीर प्रहलाद राम (40) की मौत इलाज के दौरान बेतिया में हो गयी. मृतक चनपटिया के बरवाचाप गांव वार्ड संख्या-नौ निवासी सीताराम राम का पुत्र था. वह मजदूरी करके परिवार का भरण-पोषण करता था. थानाध्यक्ष सम्राट सिंह ने बताया कि इलाज के दौरान बेतिया में प्रहलाद राम की मौत हो गयी है. कालीबाग पुलिस शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सुपुर्द कर दिया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. मृतक के पिता सीताराम राम ने बताया कि गत सोमवार की सुबह प्रहलाद घर के पास मुख्य सड़क के किनारे टहल रहा था. इसी दौरान लोहियरिया की तरफ से आ रहे अनियंत्रित बोलेरो ने ठोकर मार दी, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं घटना के बाद बोलेरो चालक वाहन लेकर फरार हो गया. आनन फानन में चनपटिया सीएचसी लाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने जीएमसीएच रेफर कर दिया. फिर,जीएमसीएच के चिकित्सकों ने गंभीर स्थिति को देख उसे पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया. परिजनों उसे बेतिया के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया. अगले दिन निजी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गयी. मौत की खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया. इस परिवार का भरण पोषण करने वाला कमाऊ सदस्य था. इस परिवार पर आफत का पहाड़ टूट पड़ा है. मृतक की पत्नी का रोते-रोते बुरा हाल है. रोते-बिलखते बच्चों को देख लोगों के आंखों से आंसू नहीं रुक रहे थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है