Bettiah: क्रेडिट कार्ड से 1.12 लाख रुपये की ऑनलाइन ठगी
सिकटा बाजार निवासी संजीव कुमार श्रीवास्तव से उनके क्रेडिट कार्ड से 1 लाख 12 हजार 500 रुपये की ऑनलाइन ठगी कर ली.
बेतिया. साइबर अपराधियों ने सिकटा थाना क्षेत्र के सिकटा बाजार निवासी संजीव कुमार श्रीवास्तव से उनके क्रेडिट कार्ड से 1 लाख 12 हजार 500 रुपये की ऑनलाइन ठगी कर ली. अपराधियों ने खुद को यस बैंक क्रेडिट कार्ड हेल्पलाइन का कर्मचारी बताकर संजीव कुमार को धोखा दिया. संजीव कुमार श्रीवास्तव ने पुलिस को बताया कि 6 नवंबर को उनके मोबाइल पर एक अज्ञात व्यक्ति का कॉल आया, जिसने खुद को यस बैंक के क्रेडिट कार्ड हेल्पलाइन का कर्मचारी बताया. कॉल करने वाले ने संजीव कुमार को पॉप, यूपीआई और क्वाइन विड्रोल के बारे में बताया और उनके क्रेडिट कार्ड में पॉप क्वाइन डालने की मदद करने का दावा किया. इसके बाद उसने एक लिंक भेजा, जिस पर क्लिक करने पर संजीव के क्रेडिट कार्ड से दो बार पैसे ट्रांसफर हो गए. पहले 49 हजार रुपये और फिर 63,500 रुपये उनके अकाउंट से गायब हो गए. इसके बाद संजीव कुमार ने साइबर थाने में शिकायत दर्ज कराई. साइबर थाना के डीएसपी गौतम शरण ओमी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
