भाकपा माले ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर किया एक दिवसीय धरना प्रदर्शन

बगहा दो प्रखंड मुख्यालय में मंगलवार को प्रखंड स्थित बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर के प्रतिमा के समक्ष भाकपा माले द्वारा अपनी विभिन्न मांगों को लेकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया.

By SATISH KUMAR | March 25, 2025 9:26 PM

बगहा. बगहा दो प्रखंड मुख्यालय में मंगलवार को प्रखंड स्थित बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर के प्रतिमा के समक्ष भाकपा माले द्वारा अपनी विभिन्न मांगों को लेकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया. धरना प्रदर्शन का नेतृत्व माले के बगहा दो अंचल सचिव परशुराम यादव ने किया. धरना समापन के बाद माले के प्रतिनिधिमंडल द्वारा अनुमंडल अधिकारी बगहा व अंचल अधिकारी बगहा दो को मांग पत्र दिया गया. अंचल अधिकारी को दिए गए मांग पत्र में पर्चा धारियों को जमीन पर दखल दिलाने, भूमिहीन परिवारों की सूची तैयार करने, अंचल कार्यालयों में घूसखोरी पर कार्रवाई करने, पुराने बकाए बिल की माफी करने, 200 यूनिट फ्री करने, राशन कार्ड बनवाने में हो रहे भ्रष्टाचार पर कार्रवाई करने, बेतिया राज के भूमि पर बसे लोगों को स्थापित कानूनी हक सहित 15 प्रमुख मांग किया. इस अवसर पर लालबाबू सोनी ने धरना स्थल पर संबोधित करते हुए कहा कि बगहा रजिस्ट्री ऑफिस में 10 बजे रात तक रजिस्ट्री हो रहा है और लेट फीस के नाम पर 5000 रुपये लेने के बाद रजिस्ट्री कर दी जाती है. उक्त बातें धरना प्रदर्शन के दौरान मंच से कही. धरना प्रदर्शन में भाकपा माले के नगर सचिव राजेंद्र प्रसाद, नगर कमेटी के सदस्य लालबाबू प्रसाद, खेग्रामस जिला सचिव प्रदीप ठाकुर, जिला कमेटी सदस्य ताजुद्दीन मंसूरी समेत दर्जनों माले नेता व कार्यकर्ता शामिल रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है