हरिवाटिका चौक के दर्जनों अतिक्रमणकारियों पर चला निगम का बुलडोजर

नगर निगम की टीम अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत बुधवार को हरिवाटिका चौक पहुंची.

By SATISH KUMAR | August 6, 2025 6:30 PM

बेतिया. नगर निगम की टीम अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत बुधवार को हरिवाटिका चौक पहुंची. इस टीम ने हरिवाटिका चौक पर सड़क व नाला के दर्जनों अतिक्रमणकारियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई शुरू की है. इस क्रम में निगम की टीम जेसीबी से सड़क के जमीन को अतिक्रमण कर बनाए गए दुकानों, झोपड़ियों, दीवार आदि को तहस नहस कर दी. अतिक्रमण हटाने के दौरान तमाशबीन लोगों की भीड़ लगी रही.

हालांकि संबंधित दुकानदार अपने अपने सामान समेटते नजर आए. इस दौरान कुछ दुकानदारों से जुर्माना भी वसूला गया. निगम की टीम पूर्व निर्धारित योजना के तहत दो जेसीबी लेकर हरिवाटिका चौक पर पहुंची. किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए पुलिस बल की तैनाती की गई थी. टीम पहुंचते ही जेसीबी से सड़क के जमीन को घेर कर बनाई गई दुकानों को तोड़ना शुरु कर दी. दुकानों के दीवार, शेड, छप्पर आदि को तोड़ा जाने लगा. पदाधिकारी के तेवर देख कई लोग अपने-अपने दुकान से सामान निकालने लगे. नुकसान से बचने के लिए खुद ही अतिक्रमण हटाने लगे. नगर निगम की कार्रवाई देखने के लिए लोगों की भीड़ लग गई. मौके पर नगर निगम के सिटी मैनेजर अभिषेक कुमार, स्वच्छता पदाधिकारी अशफाक अहमद, अर्पित राय, सफाई निरीक्षक जुलम साह, तबरेज आलम, संजीव कुमार, साहेब अली, आदित्य कुमार, मोहन प्रसाद आदि मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है