मात्र दस फीसदी युवा मतदाताओं का नाम जुटने से डीएम ने जतायी चिंता
जिले में मतदाता सूची के सतत अद्यतीकरण कार्य के बीच बुधवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी दिनेश कुमार राय की अध्यक्षता में एक बैठक संपन्न हुयी.
बेतिया. जिले में मतदाता सूची के सतत अद्यतीकरण कार्य के बीच बुधवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी दिनेश कुमार राय की अध्यक्षता में एक बैठक संपन्न हुयी. जिसमें आगामी बिहार विधान सभा आम निर्वाचन, 2025 की तैयारी के संबंध में जिले के राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ विस्तृत चर्चा हुई. जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण, 2025 के क्रम मे मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 7 जनवरी 25 को किया गया है. भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार चार अर्हता तिथियों यथा-1 जनवरी, 1 अप्रैल, 1 जुलाई, 1 अक्टूबर के आधार पर मतदाता सूची का अद्यतीकरण किया जाना है. ऐसे में सतत अद्यतीकरण का कार्य संचालित हो रहा है. उन्होंने बैठक में मौजूद राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों से सभी मतदान केन्द्रों पर अपना मतदान केन्द्र स्तरीय एजेंट (बीएलए) नियुक्त करते हुए उसकी सूची जिला निर्वाचन कार्यालय को भी उपलब्ध कराने का अनुरोध किया. डीएम ने जिले में 18-19 आयु वर्ग के अनुमानित 204162 युवाओं में से मात्र 22424 युवाओं का नाम मतदाता सूची में पंजीकृत होने पर चिंता जतायी. उन्होंने कहा कि इसके लिए सभी राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों एवं उनके द्वारा प्रत्येक मतदान केंद्रों पर बनाये गये बीएलए के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा युवा मतदाताओं का नाम जोड़ने को प्रेरित किया जाय. 27 जनवरी 2024 को प्रकाशित मतदाता सूची में लिंगानुपात 884 था, जो इस वर्ष 7 जनवरी को प्रकाशित मतदाता सूची में 22560 शुद्ध वृद्धि के साथ पश्चिम चम्पारण जिला में कुल 2721682 मतदाता के साथ लिंगानुपात बढ़कर 887 हो गया है. वर्तमान में इस जिला का इपी रेसियो 0.60 है. उन्होंने बताया कि जिला में कुल मतदान केन्द्रों की संख्या पूर्व में 2705 थी जो वर्तमान में मतदान केन्द्र के युक्तिकरण के बाद बढ़कर 2731 हो गया है. उन्होंने सभी राजनैतिक दलों से अनुरोध किया कि लिंगानुपात बढ़ाने के लिए योग्य महिलाओं खासकर युवतियों को मतदाता सूची में पंजीकृत करने के लिए आवश्यक सहयोग प्रदान करेंगे. उन्होंने कहा कि समान्यतः यह देखा जाता है कि विवाह के पूर्व लड़कियां अपना नाम मतदाता सूची में पंजीकरण नहीं कराती है. आपलोगों से अनुरोध है कि ऐसे लड़कियों को चिन्हित कर मतदाता सूची में नाम सम्मिलित कराने के लिए प्रेरित करेंगे. साथ ही मृत एवं स्थानांतरित मतदाताओं के विलोपन के लिए अपने मतदान केन्द्र स्तरीय एजेंट एवं अन्य माध्यमों से आवश्यक सहयोग प्रदान करेंगे. बैठक में डीडीसी सुमित कुमार, एसडीएम विनोद कुमार, नगर आयुक्त विनोद कुमार सिंह सहित निर्वाचन शाखा के पदाधिकारी एवं भाजपा जिलाध्यक्ष रुपक कुमार श्रीवास्तव, जदयू के शत्रुघ्न कुशवाहा, राजद के जिलाध्यक्ष साहेब हुसैन अंसारी के अलावे अन्य दलों के प्रतिनिधि उपस्थित थे. मतदान प्रतिशत में बढ़ोतरी के लिए करें जागरूक जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि मतदान प्रतिशत के बढ़ोतरी के लिए मतदाता जागरूकता के तहत जिला प्रशासन द्वारा स्वीप अंतर्गत कई कार्यक्रम एवं गतिविधियों का आयोजन नियमित रूप से किया जाता है. आगामी विधानसभा निर्वाचन में मतदान प्रतिशत में बढ़ोतरी के लिए निर्वाचकों में जागरूकता के साथ-साथ उन्हें मतदान करने के लिए प्रेरित करने में सहयोग करें. उन्होंने बताया कि इस साल बिहार विधान सभा आम निर्वाचन आयोजित होंगे. ऐसे में सभी निर्वाचकों की सक्रिय भागीदारी निर्वाचन प्रक्रिया में सुनिश्चित होना अतिआवश्यक है. इस संबंध में भारत निर्वाचन आयोग ने विशेष प्रबंध एवं नवाचारों को अपनाया है. मतदाताओं की सक्रिय भागीदारी के लिए मतदान केन्द्रों में सुनिश्चित न्यूनतम सुविधाओं की व्यवस्था की गयी है. इसमें बैठने की सुविधा, टॉयलेट, बिजली, पीने के पानी की सुविधा, साईनेज, व्हीलचेयर और वॉलेंटियर्स की सुविधा प्रमुख है. उन्होंने बताया कि पीडब्ल्यूडी मतदाताओं एवं 85 वर्ष से ज्यादा आयु के मतदाताओं को पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान करने की सुविधा भी दी गयी है. ताकि मतदाता घर पर रहकर ही अपना वोट दे सकें. वोटरलिस्ट में बदलाव के लिए ऑनलाइन पंजीकरण की सुविधा उपलब्ध डीएम ने कहा कि वोटर लिस्ट में नाम जोड़ने-हटाने, प्रविष्टियों को सुधारने व मतदान केन्द्र बदलने के लिए अब ऑनलाइन पंजीकरण की सुविधा है और वोटर हेल्पलाइन एप या वोटर पोर्टल के माध्यम से घर बैठे ही ये सुविधा प्राप्त की जा सकती है. डिजिटल वोटर आई कार्ड (ई-ईपिक) को भी अब ऑनलाइन डाउनलोड किया जा सकता है. उन्होंने बताया कि निर्वाचक सूची में पंजीकरण तथा चुनाव प्रक्रिया एवं मतदान से संबंधित किसी भी प्रकार की शिकायत का पंजीकरण एवं निष्पादन के लिए राज्यस्तर पर टॉल फ्री नंबर-18003451950 एवं जिलास्तर पर टॉल फ्री नंबर 1950 की सुविधा, मतदाता सहायता केन्द्र के रूप में उपलब्ध है, जो सभी कार्य दिवस में कार्यालय अवधि में कार्यरत है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
