Bettiah : 30 जून तक पूरी करें तालीमी मरकज और शिक्षा सेवकों की चयन प्रक्रिया : अपर मुख्य सचिव

शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव ने जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिया है कि चयन कार्य को तय समय सीमा में पूरा करें.

By DIGVIJAY SINGH | April 20, 2025 9:48 PM

Bettiah : बेतिया . जिले में तालीमी मरकज और शिक्षा सेवक का जल्द चयन प्रक्रिया हर हाल में आगामी 30 जून तक पूरी करने का निर्देश शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ एस सिद्धार्थ ने जिला शिक्षा अधिकारी को दिया है. आदेश जारी होने के साथ ही महादलित, दलित और अल्पसंख्यक अतिपिछड़ा वर्ग के लिए चलने वाली अक्षर आंचल योजना के तहत शिक्षा सेवक और तालीमी मरकज के रिक्त पदों पर चयन की प्रक्रिया तेज हो गईं है. शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव ने जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिया है कि चयन कार्य को तय समय सीमा में पूरा करें. जिला स्तर पर अब तक कई जगहों पर चयन प्रक्रिया पूरी नहीं हो सकी है. अपर मुख्य सचिव डॉ. सिद्धार्थ ने वर्क कैलेण्डर के अनुसार चयन प्रक्रिया पूरी करने का निर्देश दिया है. सामान्य जाति के हटाए गए शिक्षा सेवकों और न्यायालय में लंबित मामलों को छोड़कर 2206 पदों पर चयन किया जाना है. चयन प्रक्रिया 2018 की मार्गदर्शिका के अनुसार होगी. अपर मुख्य सचिव ने अपने संबंधित आदेश में स्पष्ट किया है कि जिन जिलों में सर्वेक्षण का कार्य पूरा हो चुका है, वहां चयन की अंतिम तिथि 15 जून 2025 निर्धारित की गई है. जहां सर्वेक्षण अधूरा है, वहां यह प्रक्रिया 30 जून 2025 तक पूरी करनी होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है