एसपी ने कार्यालय में जनता दरबार लगाकर आमजनों की सुनी फरियाद

पुलिस मुख्यालय के विभागीय निर्देश के आलोक में आम जनता के विभिन्न कांडों से संबंधित पुलिसिंग कार्यों का सख्ती के साथ निष्पादन किया जा रहा है.

By SATISH KUMAR | August 22, 2025 6:06 PM

बगहा. पुलिस मुख्यालय के विभागीय निर्देश के आलोक में आम जनता के विभिन्न कांडों से संबंधित पुलिसिंग कार्यों का सख्ती के साथ निष्पादन किया जा रहा है. ताकि कांडों का समय से निष्पादन किया जा सके. इसके साथ ही बगहा एसपी के द्वारा अपने कार्यालय कक्ष में जनता दरबार लगाकर फरियादियों की विभिन्न वादों का जांच पड़ताल कर निष्पादन के दिशा में पहल की जा रही है. ताकि समय से उन्हें न्याय मिल सके और दोषियों पर कार्रवाई हो सके. इसी क्रम में शुक्रवार को एसपी सुशांत कुमार सरोज ने कार्यालय में जनता दरबार लगाया गया. जिसमें विभिन्न थाना क्षेत्रों से दर्जनों फरियादी अपनी-अपनी समस्याओं को लेकर पहुंचे थे और एक-एक कर अपनी मामले से संबंधित आवेदन देकर फरियाद की व्यथा एसपी को सुनाया. जिसको गंभीरता से लेते हुए एसपी ने विभिन्न वादों की जांच करते हुए उनकी फरियाद सुनी और कई फरियादियों की कागजात दुरुस्त रहने एवं मामला सत्य पाए जाने पर ऑन द स्पोर्ट निस्तारण किया. साथ ही अन्य मामलों की सुनवाई एवं जांच के लिए संबंधित थानाध्यक्ष व केस के अनुसंधानकर्ता को निर्देश देते हुए जांच कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया. एसपी ने फरियादियों से कहा कि पुलिस आपकी मित्र है. अपनी समस्याओं को बेहिचक कहें. बगहा पुलिस सदैव आपकी सेवा में तत्पर है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है