स्लैब तोड़े जाने की डीएम से हुई शिकायत

सरकारी नाले का स्लैब तोड़ने के मामला तूल पकड़ता जा रहा है.

By SATISH KUMAR | May 22, 2025 6:59 PM

चनपटिया. सरकारी नाले का स्लैब तोड़ने के मामला तूल पकड़ता जा रहा है. नगर के वार्ड संख्या-04 निवासी जितेंद्र पांडेय समेत दर्जनों स्थानीय नागरिकों ने इस मुद्दे को गंभीर मानते हुए जिलाधिकारी को एक सामूहिक आवेदन सौंपा है. आवेदन में मांग की गई है कि सरकारी संपत्ति को क्षति पहुंचाने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए. इससे पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था. जिसमें मिठहट्टा बाजार के समीप कुछ मजदूर सरकारी नाले की स्लैब को तोड़ते नजर आए थे. वीडियो के सामने आने के बाद नगर पंचायत द्वारा संबंधित मकान मालिक को नोटिस भी जारी किया गया. नगर पंचायत ने हाल ही में मिठहट्टा बाजार से सब्जी मंडी तक करीब 15 लाख रुपये की लागत से नाला और स्लैब का निर्माण कराया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है