Bettiah : मोहम्मदपुर प्राथमिक विद्यालय उर्दू में हंगामा, पहुंची पुलिस

प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय मोहम्मदपुर उर्दू का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है.

By DIGVIJAY SINGH | November 30, 2025 10:16 PM

— शिक्षक अभिभावक गोष्ठी में मचा बवाल, दो जगह हस्ताक्षर बनाने पर भड़के अभिभावक

नरकटियागंज . प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय मोहम्मदपुर उर्दू का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. शनिवार को शिक्षक और अभिभावकों की गोष्ठी के दौरान दो जगह हस्त्ताक्षर कराने को लेकर अभिभावक भड़क उठे और स्कूल में जमकर हंगामा किया. ग्रामीण गोलबंद हो गये और हंगामा करने लगे. ग्रामीणों का आरोप है कि स्कूल प्रबंधन की ओर से दो जगह पर हस्ताक्षर कराए जा रहे हैं. अभिभावक इम्तेयाज आलम, अफसारूल हक, समीर मियां, लालबाबू अंसारी, नेजाम अंसारी, सैफ अंसारी समेत अन्य का कहना था कि अभिभावक गोष्ठी में सभी महिला पुरुष अभिभावक शामिल हुए. बैठक चल रही थी. इसी बीच स्कूल के शिक्षकों द्वारा बैठक रजिस्टर में हस्ताक्षर बनाया जाने लगा और एक सादे कागज पर भी हस्ताक्षर लिया जाने लगा. सादे कागज पर हस्ताक्षर लिए जाने की बाबत पूछे जाने पर कोई जवाब नहीं दिया गया. बवाल होते देख स्कूल की प्रधान शिक्षिका निपु कुमारी ने पुलिस को सूचना दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझाकर मामला शांत कराया. ग्रामीणों का कहना है कि स्कूल में गोष्ठी बैठक में केवल गोष्ठी रजिस्टर पर हस्ताक्षर कराया जाता है. किंतु एक सादे कागज पर भी हस्ताक्षर कराया जा रहा था. इसी के विरोध पर हंगामा हुआ. बीइओ राजेश कुमार यादव ने बताया कि गोष्ठी के दौरान हंगामे की जानकारी मिली है. जांच कराई जा रही है.उधर, थानाध्यक्ष ज्वाला कुमार सिंह ने बताया कि स्कूल में बैठक के दौरान हंगामे की सूचना पर पुलिस अधिकारी को भेजा गया था.स्कूल की प्रधान शिक्षिका ने स्कूल में हो-हल्ला करने का आरोप लगाते हुए आवेदन सौंपा है. जांच पड़ताल के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है