क्लास में घुसा कोबरा सांप, छात्रों में मची अफरा-तफरी
स्थानीय प्रखंड के राजकीय उत्क्रमित माध्यमिक प्लस 2 विद्यालय भावल में एक अप्रत्याशित घटना ने सभी को दहशत में डाल दिया.
रामनगर. स्थानीय प्रखंड के राजकीय उत्क्रमित माध्यमिक प्लस 2 विद्यालय भावल में एक अप्रत्याशित घटना ने सभी को दहशत में डाल दिया. कक्षा संचालन के दौरान अचानक एक कोबरा सांप क्लास रूम में घुस आया. जिसको देखते ही छात्र-छात्राएं भयभीत होकर बाहर की ओर भाग निकले. देखते ही देखते पूरे विद्यालय में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. इस संदर्भ में प्रधानाध्यापक राजेश कुशवाहा ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से यह सांप विद्यालय परिसर में नजर आ रहा था, मगर कक्षा तक पहुंच जाने से स्थिति गंभीर हो गयी. हालांकि स्थानीय ग्रामीणों की तत्परता से कोबरा को बाहर खदेड़ दिया गया. वन विभाग को सूचना दे दी गयी है. सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची. आशंका जताई जा रही है कि सांप पास के खेतों में चला गया है. घटना के बाद अभिभावकों ने विद्यालय प्रशासन से सुरक्षा इंतजाम मजबूत करने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
