Bettiah: सीओ ने हल्का कर्मियों के साथ की बैठक, दिये जरूरी निर्देश

अंचल के सीओ मो. वसीम अकरम ने हल्का कर्मियों के साथ बैठक कर राजस्व से संबंधित मामलों की समीक्षा की.

By RANJEET THAKUR | December 12, 2025 9:08 PM

बगहा. प्रखंड बगहा दो सभागार भवन में शुक्रवार को अंचल के सीओ मो. वसीम अकरम ने हल्का कर्मियों के साथ बैठक कर राजस्व से संबंधित मामलों की समीक्षा की. बैठक को संबोधित करते हुए सीओ ने बताया कि 18 दिसंबर को विभागीय स्तर पर राजस्व के विभिन्न मामलों की समीक्षा होनी है. ऐसे में उन्होंने सभी हल्का कर्मियों को दाखिल खारिज, परिमार्जन, एलपीसी, जमाबंदी से रैयतदारों के आधार सीडिंग, अभियान बसेरा टू के कार्यों की समीक्षा की. वही सीओ ने शिथिलता बरतने वाले हल्का कर्मियों को फटकार लगाते हुए कार्यशैली में सुधार करने का निर्देश दिया. हल्का कर्मियों को निर्देशित करते हुए सीओ ने कहा कि अभियान बसेरा टू के तहत सर्वेक्षित भूमिहीनों को वास भूमि उपलब्ध कराना है. ऐसे में उन्होंने कर्मियों को हल्के से भूमि को चिन्हित कर इसकी सूची अंचल को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया एवं लंबित सभी प्रकार के आवेदनों के निष्पादन को लेकर निर्देश दिया. उन्होंने बताया कि जिन हल्कों में परिमार्जन ,दाखिल खारिज व एलसी के मामले लंबित पाए जाएंगे उन कर्मियों को चिन्हित कर उन पर विभागीय कार्रवाई की अनुशंसा की जाएगी. इस अवसर पर सीओ के अलावा राजस्व पदाधिकारी सहित अंचल के सभी हल्का के हल्का कर्मी मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है