बाढ़ पूर्व तैयारी को ले सीओ ने की बैठक, दिया निर्देश
बाढ़ से पूर्व की तैयारी को लेकर प्रखंड बगहा एक के सभागार भवन में सीओ नर्मदा श्रीवास्तव की अध्यक्षता में सभी राजस्व कर्मचारी एवं आपदा स्वयंसेवकों (वालंटियर) के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गयी.
बगहा. बाढ़ से पूर्व की तैयारी को लेकर प्रखंड बगहा एक के सभागार भवन में सीओ नर्मदा श्रीवास्तव की अध्यक्षता में सभी राजस्व कर्मचारी एवं आपदा स्वयंसेवकों (वालंटियर) के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गयी. जिसमें सीओ के अलावे राजस्व अधिकारी विकास कुमार भी मौजूद रहे. बैठक में बाढ़ से पूर्व की तैयारी को लेकर विस्तृत समीक्षा की गयी एवं राजस्व कर्मचारियों और आपदा स्वयंसेवकों को कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये. सीओ नर्मदा श्रीवास्तव ने बताई कि गंडक बराज से अत्यधिक पानी छोड़े जाने के क्रम में बाढ़ का पानी अंचल बगहा एक अंतर्गत बगहा शहर और ग्रामीण क्षेत्र में प्रवेश करने पर किस तरह की तैयारी विभाग द्वारा करनी है और अगर किसी प्रकार की आपदा होती है तो सुरक्षा के क्या-क्या उपाय किए जाएंगे इसके बारे में बैठक में विस्तृत जानकारी दिया गया. सीओ ने बगहा नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों के सभी संवेदनशील क्षेत्रों की पहचान करने और बाढ़ से पूर्व तैयारी की योजना बनाने को लेकर राजस्व कर्मचारियों एवं आपदा स्वयंसेवकों को आवश्यक निर्देशित किया गया. उन्होंने आपदा स्वयंसेवक टीम को बगहा एक अंचल क्षेत्रों में सक्रिय रहने और बाढ़ से पूर्व की तैयारी की स्थिति में तेजी से काम करने का निर्देश दी. साथ ही सीओ ने नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों के तटबंधों की सुरक्षा और उनकी नियमित निगरानी करने को कहा. सीओ ने बताई कि किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न होने पर विभाग को सूचित करना सुनिश्चित करेंगे. ताकि त्वरित उचित पहल की जा सके. मौके पर राजस्व कर्मचारी प्रिंस कुमार, सोनू कुमार, रूपेश कुमार, नीतीश कुमार झा, बैजू दिवाकर एवं तमाम आपदा स्वयंसेवक उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
