Bettiah: बाजार में दुकान खाली कराने पहुंचे सीओ व पुलिस, हुआ हंगामा

अंचल प्रशासन की टीम व पुलिस बल को देख दुकानदार द्वारा हंगामा खड़ा कर दिया.

By RANJEET THAKUR | December 12, 2025 8:53 PM

नरकटियागंज. नगर के वार्ड संख्या 15 में दुकान खाली कराने गयी अंचल प्रशासन की टीम व पुलिस बल को देख दुकानदार द्वारा हंगामा खड़ा कर दिया. इस दौरान अफरा तफरी मची रही. भूमि सुधार उपसमाहर्ता के आदेश पर सीओ सुधांशु शेखर, आरओ अशोक कुमार अपर थनाध्यक्ष मिथिलेस कुमार समेत सदल बल पुलिस टीम पहुची. पुलिस व प्रशासनिक टीम को देखते ही अतिक्रमणकारी भड़क उठे . सीओ सुधांशु शेखर ने बताया कि बीएलडीआर वाद सं० 162/2024-2025 रेणु देवी बनाम कन्हैया साह में पारित आदेश के आलोक में गसबन (दुकान) भूमि को दखल दिलाया गया. पारित आदेश एवं भूमि विवाद निराकरण अधिनियम 2009 की धारा-15 के आलोक मे मौजा शिकारपुर थाना नं० 111, खाता सं० 04, खेसरा सं० 677, रकवा 0-0-1-17-12.5 की भूमि (दुकान) को गसबन से मुक्त कराते हुए रेणु देवी को हस्तगत कराया गया. सीओ ने बताया कि दुकान में पेट्रोल और तलवार भी रखा गया था जिसे जब्त कर लिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है