मुख्य अभियंता व बाढ़ एक्सपर्ट ने पीपी तटबंध का किया निरीक्षण

जल संसाधन विभाग के मुख्य अभियंता व बाढ़ एक्सपर्ट ने पीपी तटबंध के जीएच प्रभाग भाग से लेकर 0 किलोमीटर पिपरासी तक निरीक्षण किया गया.

By SATISH KUMAR | August 20, 2025 6:31 PM

मधुबनी. जल संसाधन विभाग के मुख्य अभियंता व बाढ़ एक्सपर्ट ने पीपी तटबंध के जीएच प्रभाग भाग से लेकर 0 किलोमीटर पिपरासी तक निरीक्षण किया गया. जिसके उपरांत गोपालगंज के मुख्य अभियंता प्रमोद कुमार व बाढ़ एक्सपर्ट अब्दुल हमीद ने संयुक्त रूप से बताया कि सभी तटबंध सुरक्षित है. किसी भी बिंदु पर कोई कटाव का खतरा नहीं है. गंडक नदी का जलस्तर में लगातार गिरावट हो रही है. अभियंताओं को बांध की सतत निगरानी करने का निर्देश दिया गया है. बाढ़ एक्सपर्ट ने कहा कि पिपरासी में यह जो झोपड़ी है मैं उस समय सहायक अभियंता था, तो उसी समय उसकी निर्माण कराई गई थी और आज यादगार और दुरुस्त हालात में यह है. उन्होंने कहा कि अति संवेदनशील बिंदु पर विशेष चौकसी रखना है. मौके पर गोपालगंज के पूर्व सेवानिवृत्ति के चीफ इं. अशोक रंजन रंजन, एक्सपर्ट एंटीरोजन के नवल किशोर सिंह, अधीक्षण अभियंता धनंजय कुमार, कार्यपालक अभियंता राजेश कुमार, सहायक अभियंता रवि कुमार ठाकुरई, पंकज कुमार, प्रिंस कुमार यादव, जेई मो. नूर शम्स, करण कुमार आदि मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है