Bihar Election : चनपटिया व बेतिया विस क्षेत्र में बनाये गये 21 सेक्टर, 2 एसएसटी व एक पुलिस चेक पोस्ट—थाना में जमा कर लिया गया है 181 लाइसेंसी शस्त्रमझौलिया . चुनाव आयोग के सख्त दिशा निर्देशानुसार आगामी विधानसभा चुनाव को भय मुक्त एवं पारदर्शी वातावरण में संपन्न करानेके लिए अभियान तेज कर दिया गया है. इसकी जानकारी इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष अवनीश कुमार ने दी. उन्होंने बताया कि चनपटिया क्षेत्र संख्या 07 तथा बेतिया विधानसभा क्षेत्र संख्या 08 को अलग-अलग जोन में बताते हुए 21 सेक्टर, 2 एसएसटी पोस्ट एवं पूर्वी चंपारण के बॉर्डर पिपरपाती घाट पुल के पास पुलिस चेक पोस्ट बनाया गया है. विधानसभा चुनाव में किसी प्रकार की त्रुटि नहीं हो, इसका पूरा ख्याल रखा जा रहा है उन्होंने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कड़ी व्यवस्था की गई है. जहां परिंदा भी पर नहीं मार सकते हैं. थानाध्यक्ष ने बताया कि थाना क्षेत्र में कुल 191 शस्त्र अनुज्ञप्ति धारी को लाइसेंस प्राप्त हुआ है. इसमें से 181 शास्त्रों को सत्यापन के उपरांत चुनाव आयोग के निर्देश पर जमा कर लिया गया है. शेष 10 शस्त्र अनुज्ञप्ति धारी को शस्त्र जमा करने के लिए मोबाइल एवं चौकीदार के माध्यम से सूचना दे दी गयी है. शास्त्रों का सत्यापन एवं जमा नहीं करने वाले लाइसेंस धारी के खिलाफ चुनाव आयोग को रिपोर्ट कर दी जाएगी.

चुनाव आयोग के सख्त दिशा निर्देशानुसार आगामी विधानसभा चुनाव को भय मुक्त एवं पारदर्शी वातावरण में संपन्न करानेके लिए अभियान तेज कर दिया गया है.

By DIGVIJAY SINGH | November 2, 2025 10:19 PM

मझौलिया . चुनाव आयोग के सख्त दिशा निर्देशानुसार आगामी विधानसभा चुनाव को भय मुक्त एवं पारदर्शी वातावरण में संपन्न करानेके लिए अभियान तेज कर दिया गया है. इसकी जानकारी इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष अवनीश कुमार ने दी. उन्होंने बताया कि चनपटिया क्षेत्र संख्या 07 तथा बेतिया विधानसभा क्षेत्र संख्या 08 को अलग-अलग जोन में बताते हुए 21 सेक्टर, 2 एसएसटी पोस्ट एवं पूर्वी चंपारण के बॉर्डर पिपरपाती घाट पुल के पास पुलिस चेक पोस्ट बनाया गया है. विधानसभा चुनाव में किसी प्रकार की त्रुटि नहीं हो, इसका पूरा ख्याल रखा जा रहा है उन्होंने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कड़ी व्यवस्था की गई है. जहां परिंदा भी पर नहीं मार सकते हैं. थानाध्यक्ष ने बताया कि थाना क्षेत्र में कुल 191 शस्त्र अनुज्ञप्ति धारी को लाइसेंस प्राप्त हुआ है. इसमें से 181 शास्त्रों को सत्यापन के उपरांत चुनाव आयोग के निर्देश पर जमा कर लिया गया है. शेष 10 शस्त्र अनुज्ञप्ति धारी को शस्त्र जमा करने के लिए मोबाइल एवं चौकीदार के माध्यम से सूचना दे दी गयी है. शास्त्रों का सत्यापन एवं जमा नहीं करने वाले लाइसेंस धारी के खिलाफ चुनाव आयोग को रिपोर्ट कर दी जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है