52.50 करोड़ की चरस जब्त, तस्कर गिरफ्तार

इंडो नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी के जवानों ने साढ़े 52 करोड़ के मादक पदार्थ (चरस) के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है.

By SATISH KUMAR | June 14, 2025 5:56 PM

सिकटा (पचं). इंडो नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी के जवानों ने साढ़े 52 करोड़ के मादक पदार्थ (चरस) के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार तस्कर की पहचान मझौलिया थाने के नौतन खुर्द गांव के छोटू साह (30) के रूप में की गई है. एसएसबी ने यह कार्रवाई वरदही गांव के समीप ओरिया नदी के पास की है. जब्त चरस की अंतरराष्ट्रीय कीमत करीब साढ़े 52 करोड़ रुपये बताई जा रही है. शनिवार को इसकी जानकारी एसएसबी ने दी. एसएससी के अनुसार गुप्त सूचना मिली कि मादक पदार्थ के सौदागर भारी मात्रा में मादक पदार्थ की खेप लेकर भारतीय सीमा में प्रवेश कर गए हैं.वह इसे भारत के अन्य क्षेत्रों में भेजने की फिराक में हैं. सूचना पर कार्रवाई करते हुए एसएसबी ने घेराबंदी कर दी. इसी बीच एक बाइक पर सवार व्यक्ति को आते देख जवानों ने उसे रोका. रोककर उसकी तलाशी ली गई तो उसके पास से 50 पैकेट में रखी 53 किलो 280 ग्राम चरस बरामद की गयी. जवानों ने तत्काल उसे हिरासत में ले लिया. टीम का नेतृत्व कर रहे एसएसबी के सहायक सेनानायक दीपांशु चौहान ने बताया कि गुप्त सूचना पर यह कार्रवाई की गई है. जब्त चरस और गिरफ्तार तस्कर को एनसीबी की टीम पटना को सौंप दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है