25 करोड़ की चरस व बाइक जब्त, दो तस्कर गिरफ्तार
इंडो नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी और बलथर पुलिस ने 25 करोड़ की चरस के साथ दो मादक पदार्थ के सौदागरों को गिरफ्तार किया है.
सिकटा (पचं). इंडो नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी और बलथर पुलिस ने 25 करोड़ की चरस के साथ दो मादक पदार्थ के सौदागरों को गिरफ्तार किया है. यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर बलथर थाना क्षेत्र के सोनरा टोला गांव के पास से की गयी. जानकारी के अनुसार एसएसबी को सूचना मिली कि बाइक सवार दो तस्कर नेपाल से भारी मात्रा में चरस की खेप लेकर भारतीय क्षेत्र में प्रवेश कर गये हैं. उसे वह बेतिया ले जाने की फिराक में हैं. सूचना पर सक्रिय एसएसबी ने तुरंत इसकी सूचना बलथर पुलिस को दी. संयुक्त कार्रवाई करते हुए संभावित जगहों पर घेराबंदी कर दी. इसी बीच सीमा स्तंभ संख्या 410/1 के नजदीक बाइक को आते देख जवानों ने रोककर तलाशी ली. तलाशी के दौरान उनके पास से 60 पैकेट में रखी 62 किलो 666 ग्राम चरस बरामद की गयी. भारी मात्रा में चरस देख एसएसबी और पुलिस के जवान हैरत में रह गए. तत्काल पुलिस और एसएसबी के जवानों ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया. उनकी पहचान बेतिया के लालगढ़ निवासी सोनू कुमार (23 ) और रमेश चौधरी (33) के रूप में की गई है. मामले में एसएसबी के सहायक सेनानायक अविनाश पटेल के आवेदन पर बलथर थाने में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. थानाध्यक्ष लालदेव दास ने बताया कि दोनों सौदागरों के खिलाफ कांड दर्ज कर आवश्यक पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है. बताते चलें कि जब्त चरस की अंतरराष्ट्रीय कीमत करीब 25 करोड़ 6 लाख रुपये बतायी जा रही है. छापेमारी दल में बलथर थाने के एसआइ राजीव रंजन और एसएसबी के जवान शामिल रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
