Bettiah : जेएनयू छात्र संघ चुनाव में आइसा की जीत पर मना जश्न

लोकतंत्र और धर्मनिरपेक्षता की जीत है हम वाम के लोग संघर्ष करने वाले लोग है

By DIGVIJAY SINGH | November 8, 2025 9:33 PM

बेतिया . ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन (आइसा) की बेतिया इकाई ने देश के प्रसिद्ध जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) छात्र संघ चुनाव में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महासचिव सहित दर्जनों पदों पर आइसा सहित विभिन्न वामदलों के हुई जीत का जश्न बेतिया आइसा के छात्र नेताओं ने अबीर गुलाल लगाकर और लड्डू बांटकर मनाया. आइसा जिला अध्यक्ष अभिमन्यु राव ने कहा कि जेएनयू में हुए आइसा समेत सभी वामदलों की जीत देश संविधान, लोकतंत्र और धर्मनिरपेक्षता की जीत है हम वाम के लोग संघर्ष करने वाले लोग है वहीं आइसा नेता मोहित शर्मा ने कहा कि विहार विश्वविद्यालय मुजफ्फरपुर में भी छात्र संघ का भी चुनाव हो कि कॉलेज कैंपस में लोकतंत्र बहाल हो सके और छात्रों की समस्याओं और अधिकार के लिए छत्र संगठन मजबूती से लड़ाई लड़ सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है