अंग्रेजी शराब के साथ कार जब्त, तस्कर फरार
पुलिस जिला अंतर्गत नौरंगिया थाना की पुलिस ने शुक्रवार को दीवा गश्ती एवं सघन वाहन जांच अभियान के दौरान बड़ी सफलता हासिल करते हुए एक कार से 10.59 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद की है.
हरनाटांड़. पुलिस जिला अंतर्गत नौरंगिया थाना की पुलिस ने शुक्रवार को दीवा गश्ती एवं सघन वाहन जांच अभियान के दौरान बड़ी सफलता हासिल करते हुए एक कार से 10.59 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद की है. इस संबंध में प्रभारी एसपी निर्मला कुमारी ने बताया कि नववर्ष को लेकर जिले की पुलिस पूरी तरह अलर्ट मोड में है. इसी क्रम में नौरंगिया थानाध्यक्ष शुभम कुमार के नेतृत्व में पुलिस पदाधिकारी एवं जवान थाना क्षेत्र में गश्ती कर रहे थे. जिस दौरान वाहन जांच के क्रम में एक कार को रोककर तलाशी ली गयी. जिसमें छिपाकर रखी गयी 10.59 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद की गयी. वहीं थानाध्यक्ष शुभम कुमार ने बताया कि इस मामले में कांड दर्ज कर अग्रेतर कानूनी कार्रवाई की जा रही है. साथ ही शराब की तस्करी में संलिप्त लोगों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे है.
लंबे समय से फरार चल रहा अभियुक्त गिरफ्तार
रामनगर. स्थानीय थाना की पुलिस ने महुई गांव से एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है. इसकी जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि लंबे समय से फरार चल रहे अभियुक्त लोभी राम को गिरफ्तार किया गया है. वही आवश्यक कार्रवाई के बाद गिरफ्तार अभियुक्त को शुक्रवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
प्रशासन गांव की ओर शिविर में उमड़ी ग्रामीणों की भीड़
ठकराहा. स्थानीय प्रखंड के मोतीपुर पंचायत सरकार भवन में ””””सुशासन सप्ताह”””” के अंतर्गत ””””प्रशासन गांव की ओर”””” विशेष शिविर का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य सरकारी योजनाओं की पहुंच सुदूर क्षेत्रों तक पहुंचना तथा पात्र नागरिकों को लाभान्वित सुनिश्चित करना था. शिविर में उपस्थित जनसमूह को लोक सेवाओं का अधिकार, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, आवास योजना, राशन कार्ड और आयुष्मान भारत जैसी महत्वपूर्ण कल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गयी. उक्त जानकारी बीडीओ आरके राघव ने दी. उन्होंने कहा कि प्रशासन का लक्ष्य समाज के अंतिम व्यक्ति तक लाभ पहुंचाना है. शिविर में तकनीकी सहायक हरिशंकर कुमार, कार्यपालक सहायक सुजीत कुमार और स्वच्छता पर्यवेक्षक मनोज कुमार आदि उपस्थित रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
