बगहा दो के छह पंचायतों में अगले माह उपचुनाव, 20 तक होगा नामांकन

प्रखंड बगहा दो के छह पंचायतों में वार्ड सदस्य और सरपंच के पंच के लिए उप चुनाव की अधिसूचना जारी होने के साथ ही तैयारियां भी शुरू हो गई है.

By SATISH KUMAR | June 16, 2025 5:58 PM

बगहा. प्रखंड बगहा दो के छह पंचायतों में वार्ड सदस्य और सरपंच के पंच के लिए उप चुनाव की अधिसूचना जारी होने के साथ ही तैयारियां भी शुरू हो गई है. अगले महीने सात जुलाई को खरहट त्रिभौनी, लक्ष्मीपुर रमपुरवा, वाल्मीकिनगर, बैराटी बरियरवा, हरनाटांड़ तथा बलुआ छत्रौल में मतदान किया जायेगा. निर्वाचन आयोग की मंजूरी मिलने के बाद प्रखंड विकास पदाधिकारी बिडडू कुमार राम ने नामांकन दाखिल करने के लिए संबंधित पंचायती राज भवन पर आम नोटिस लगवा दिया है. साथ ही सभी आवेदकों को निष्पक्ष और संवैधानिक तरीके से अपने अपने पंचायत में मतदान कराने में चुनाव आयोग की सहयोग के लिए अपील किया गया. इस बाबत प्रखंड विकास पदाधिकारी ने बताया की वार्ड सदस्य और सरपंच के पंच के लिए नामांकन दाखिल करने की तिथि 14 जून से 20 जून तक चलेगी. समीक्षा की तिथि 21 जून से 23 जून जबकि नामांकन वापसी की तिथि 24 व 25 जून निर्धारित है. बीडीओ ने बताया कि मतदान नौ जुलाई तथा मतगणना 11 जुलाई को संपन्न की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है