नरकटियागंज रेल परिक्षेत्र के अतिक्रमणकारियों पर चला बुल्डोजर

रेलवे की ओर से मंगलवार को रेल परिक्षेत्र के अतिक्रमणकारियों पर बुल्डोजर चला.

By SATISH KUMAR | March 25, 2025 9:22 PM

नरकटियागंज. रेलवे की ओर से मंगलवार को रेल परिक्षेत्र के अतिक्रमणकारियों पर बुल्डोजर चला. अतिक्रमणकारियों के विरुद्ध हुई कार्रवाई से हड़कंप की स्थिति रही. दंडाधिकारी सह आरओ अशोक कुमार, आईओडब्ल्यू दिनेश मंडल एसआई विकास सिंह, जेपी मिश्रा, मेहीलाल समेत भारी संख्या में पुलिस बल की मौजूदगी में अतिक्रमण हटाया गया. रेल प्रशासन की ओर से रेलवे स्टेशन, आरओबी के निकट, मछली हट्टा, पंचमुखी हनुमान मंदिर, जामा मस्जिद और हरदिया आदि स्थानों पर अस्थायी अतिक्रमण हटाया गया. जगह जगह बनाये गए शेड और दुकानों को तोड़ा गया. जिन लोगों ने मिठाई, चिकेन व अन्य सामानों दुकानें खोल रखीं थीं, उनके लीज का कागज देखा गया. दंडाधिकारी श्री कुमार ने बताया कि अनुमंडल पदाधिकारी के निर्देश के आलोक में रेल परिक्षेत्र से अतिक्रमण हटाया गया है. उन्होंने बताया कि दर्जन भर से ऊपर अवैध दुकानों को तोड़ा गया है. साथ ही अतिक्रमणकारियों को चेतावनी दी गयी है कि जितना वर्ग फिट एरिया का लीज है, उतने ही में दुकान संचालित करने का निर्देश दिया गया है.

रेल भूमि और आवासों पर है अवैध कब्जा

रेलवे की भूमि और आवासों में भी अतिक्रमणकारियों का अवैध कब्जा है. इसको लेकर सात मार्च को एईएन शुभ्रांशु द्विवेदी ने अनुमंडल पदाधिकारी को पत्र लिखकर दंडाधिकारी और पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की मांग की है. उन्होंने एसडीएम को भेजे पत्र में बताया है कि नरकटियागंज रेलवे स्टेशन परिक्षेत्र एवं नरकटियागंज स्थित रेलभूमि पर अवैध रुप से अतिक्रमण कर झुग्गी-झोपड़ी बनाकर दुकान चलाया जा रहा है, साथ ही साथ नरकटियागंज स्थित रेल आवासों में भी अवैध रुप से अतिक्रमणकारियों द्वारा अतिक्रमण किया गया है.

कोट…

रेल परिक्षेत्र से अतिक्रमण हटवाया गया है. दुबारा अतिक्रमण नहीं हो अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया है.

शुभ्रांशु द्विवेदी एईएन

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है