बम फटने से भैंस जख्मी, जांच करने पहुंची पुलिस
थाना क्षेत्र के भगवानपुर दियारा क्षेत्र में सुअर मारने के लिए लगाये गये बम की चपेट में आने के बाद चारा खा रही एक भैंस का मुंह बुरी तरह ज़ख़्मी हो गया.
–फसल बचाने के लिए संरेह में सुअर मारने के लिए लगाया गया था बम नौतन . थाना क्षेत्र के भगवानपुर दियारा क्षेत्र में सुअर मारने के लिए लगाये गये बम की चपेट में आने के बाद चारा खा रही एक भैंस का मुंह बुरी तरह ज़ख़्मी हो गया. जख्मी भैस मड़ुआहा निवासी सत्येन्द्र यादव की बताई गई है. इस बावत भैंस स्वामी ने भगवानपुर के कृष्णा यादव, राकेश यादव व सिपाही यादव पर आरोप लगाते हुए थाने में आवेदन दिया है. पुलिस को बताया कि वह अपने भगवानपुर दियारा अवस्थित डेरा पर रहकर खेती करते हैं. जहां अपने मवेशियों को रखें हैं. सोमवार को उनकी भैंस सरेह में चारा खा रही थी. तभी सुअर मारने के लिए रखे गए बम को भैंस ने खा लिया. जहां बम मुंह में जाते ब्लास्ट कर गया. इससे भैस बुरी तरह ज़ख़्मी हो गई है. थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार पासवान ने बताया कि आवेदन मिला है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
