दोपहर में टूटी बिस्कोमान भवन की वितरण खिड़की, अनियंत्रित हो गयी किसानों की भीड़
अनुमंडल क्षेत्र के सभी प्रखंडों में किसान यूरिया की कमी से जूझ रहे है.
बगहा. अनुमंडल क्षेत्र के सभी प्रखंडों में किसान यूरिया की कमी से जूझ रहे है. अधिकांश किसान करीब एक महीने से अधिक समय से यूरिया के लिए बिस्कोमान भवन और दुकानों का चक्कर लगा रहे है, लेकिन उन्हें यूरिया नहीं मिल पा रहा है. यूरिया की कमी के कारण किसानों को अपनी फसलों के लिए आवश्यक मात्रा में यूरिया नहीं पा रहा है. किसानों की मांग है कि सरकार यूरिया की आपूर्ति सुनिश्चित करें ताकि उन्हें समय से खाद मिल सके और उनकी फसलें खराब नहीं हो. किसानों का कहना है कि वे यूरिया की कमी से परेशान हैं. सरकार को इस समस्या का समाधान निकालना चाहिए. वही बगहा में यूरिया को लेकर किसानों की परेशानी दूर होने का नाम नहीं ले रही है. इसी क्रम में सोमवार को बगहा दो बिस्कोमान भवन पर यूरिया को लेकर भारी संख्या में किसानों की भीड़ उमड़ पड़ी. किसान यूरिया लेने को लेकर सुबह से ही परेशान रहे. इसी दौरान दोपहर के करीब 12 बजे वितरण खिड़की पर किसानों की भीड़ एक-एक कर बढ़ गयी और देखते ही देखते वितरण खिड़की टूट गयी. जिसके बाद किसानों की भीड़ अनियंत्रित हो गयी. हालांकि भीड़ को नियंत्रित करने के लिए वितरण कार्य में लगे पुलिसकर्मियों को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा. इसके बाद किसानों की भीड़ बिस्कोमान भवन से हटी. इसके बाद बिस्कोमान प्रबंधन के द्वारा यूरिया के वितरण को रोक दिया गया. साथ ही प्रबंधन के द्वारा इसकी सूचना एसडीएम सहित बगहा दो प्रखंड के बीडीओ को दी गयी. इधर बिस्कोमान वितरण खिड़की के टूटने की सूचना पर पहुंची पटखौली पुलिस ने किसानों को शांत कराया. वहीं पटखौली थानाध्यक्ष हृदयानंद सिंह ने बताया कि बिस्कोमान भवन के वितरण खिड़की के टूटने की सूचना मिली है. किसानों की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को काफी मशक्कत करना पड़ा. उन्होंने बताया कि मामले में दो किसानों को हिरासत में लिया गया है. जिनसे घटना की जानकारी ली जा रही है. साथ ही साथ मामले की जांच भी की जा रही है. उन्होंने बताया कि बिस्कोमान प्रबंधन की ओर से अभी तक कोई आवेदन नहीं दिया गया है. आवेदन मिलने के बाद इस मामले में अग्रेतर कार्रवाई होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
