नशा निषेध दिवस पर ब्रह्माकुमारीज बगहा सेवा केंद्र ने लगाया दो दिवसीय व्यसन मुक्ति प्रदर्शनी

नशा निषेध दिवस के अवसर पर प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय बगहा सेवा केंद्र द्वारा नगर के मेन रोड हनुमान मंदिर परिसर में दो दिवसीय व्यसन मुक्ति जागरूकता चित्र प्रदर्शनी का आयोजन किया गया.

By SATISH KUMAR | May 31, 2025 5:26 PM

बगहा. नशा निषेध दिवस के अवसर पर प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय बगहा सेवा केंद्र द्वारा नगर के मेन रोड हनुमान मंदिर परिसर में दो दिवसीय व्यसन मुक्ति जागरूकता चित्र प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. चित्र प्रदर्शनी का उद्घाटन नगर परिषद के अध्यक्ष पुष्पा गुप्ता ने किया. संस्था के अंतरराष्ट्रीय मुख्यालय माउंट आबू में तैयार अति प्रभावशाली व्यसन मुक्ति चित्र प्रदर्शनी का सेट लगाया गया था. चित्रों में बड़े ही सहज ढंग से व्यसन से होने वाले शारीरिक बर्बादी को दर्शाया गया था. उक्त अवसर पर सेवा केंद्र प्रभारी बीके रेखा बहन ने व्यसन मुक्ति अभियान के बारे में विस्तृत जानकारी दी. सभी सेवा नि:शुल्क है.उन्होंने कहा कि व्यसन न सिर्फ शरीर को बर्बाद करता है बल्कि वह पूरे घर और परिवार को भी बर्बाद कर देता है.किसी भी प्रकार का व्यसन आदत गुटका, खैनी, बीडी, सिगरेट गाजा या अन्य कोई भी नशा शरीर के लिए काफी हानिकारक होता है.आज विश्व में बढ़ते कैंसर रोग का मुख्य कारण व्यसन है उद्घाटन कर्ता नगर परिषद के अध्यक्ष ने कहा कि ब्रह्मकुमारी का यह आयोजन अपने आप में काफी प्रभावशाली है तथा जनहित का यह आयोजन बार-बार हो ताकि लोगों के अंदर जागरूकता आवे और व्यसन की चपेट में नहीं आवे. मुजफ्फरपुर से पधारे वरिष्ठ भ्राता बीके राजेंद्र भाई ने कहा कि परमात्मा का यथार्थ परिचय न होने से आज दुनिया के मनुष्य भटकाव के शिकार है और सबसे बड़ा भटकाव का प्रमाण व्यसन के अधीन होना है.अत: परमात्मा से संबंध जोड़े और उनका सत्य परिचय प्राप्त करें तथा जीवन में बुराइयों से बचे. उक्त अवसर पर बीके संतोष भाई,बीके पन्नालाल भाई, बीके दुर्गा माता, बीके गीता माता,बीके रेनू माता आदि ने चित्रों पर विशेष रूप से समझानी दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है