अब नरकटियागंज जंक्शन से भी होगी पालतू कुत्तों-बिल्लियों की बुकिंग
सुखद सफर के सुहाने भविष्य की ओर बढ़ रहा रेलवे इंसानों के साथ साथ अब बेजुबानों का भी फिक्रमंद हो गया है.
नरकटियागंज. सुखद सफर के सुहाने भविष्य की ओर बढ़ रहा रेलवे इंसानों के साथ साथ अब बेजुबानों का भी फिक्रमंद हो गया है. पालतू जानवरों के शौकीन जिन्हे अपने कुत्तों और बिल्लियों के बिना कहीं सफर करने में मुश्किल होती थी. अब रेलवे ने उसे दूर कर दिया है. समस्तीपुर मंडल के सभी रेलवे स्टेशनों से कुत्तों और बिल्लियों की बुकिंग हो सकेगी. पालतू पशु प्रेमियों को इस बात का मलाल नहीं रहेगा कि वें तो ट्रेनों से सफर कर रहे हैं, लेकिन उनके कुत्ते और बिल्लियां सफर नहीं कर रहे है. अब नरकटियागंज, बेतिया बगहा, रामनगर समेत उत्तर बिहार के सभी स्टेशन से कुत्तों और बिल्लियों की बुकिंग की सुविधा उपलब्ध हो गई है. प्राय: सभी ट्रेनों में डाग बॉक्स की सुविधा भी उपलब्ध करा दी गयी है. यही नहीं अगर आपको जानवरों की बुकिंग करनी है. स्टेशन के पार्सल आफिस में ट्रेनों के आने से एक घंटा पहले स्टेशन पहुंचना होगा और मानकों के अनुसार पालतू जानवरों की बुकिंग हो सकेगी. पहले ये सब संभव नहीं था. पालतू जानवरों के शौकीनों का कहना है कि पहले उन्हें समस्तीपुर या हाजीपुर मुख्यालय जाना पड़ता था, लेकिन अब ये सुविधा उपलब्ध होने से बहुत राहत मिलेगी. ————— एसी फर्स्ट और डॉग बॉक्स से यात्रा कर सकेंगे पालतू जानवर समस्तीपुर रेल मंडल के डीआरएम ज्योति प्रकाश मिश्र ने बताया कि पालतू कुत्तों और बिल्लियों की बुकिंग सभी स्टेशनों से की जा सकती है, लेकिन इसके लिए कुछ शर्तें अनिवार्य होंगी. जिस ट्रेन में यात्रा करनी है, उसमें डॉग बॉक्स का उपलब्ध और खाली होना जरूरी है. यात्री अपने पालतू कुत्तों को एसी फर्स्ट या फर्स्ट क्लास में तभी अपने साथ ले जा सकते हैं, जब पूरे केबिन, कूपे की बुकिंग एक ही पीएनआर पर हो. अन्य श्रेणियों स्लीपर, एसी सेकंड, एसी थर्ड आदि में यात्रियों को यह सुविधा उपलब्ध नहीं होगी. ———————– पालतू पशुओं के सफर के नियम – जिस ट्रेन में सफर करना है, उसमें डॉग बॉक्स उपलब्ध और खाली होना जरूरी है. – पालतू कुत्तों को यात्रियों के साथ केवल एसी फर्स्ट या फर्स्ट क्लास में ही ले जाया जा सकता है. – इसके लिए पूरे केबिन, कूपे की बुकिंग एक ही पीएनआर पर होना अनिवार्य है. – अन्य श्रेणियों (स्लीपर, एसी सेकंड, एसी थर्ड आदि) में पालतू कुत्तों को यात्रियों के साथ ले जाने की अनुमति नहीं है. – बुकिंग अब सीधे नरकटियागंज , बेतिया, मोतिहारी, बगहा, रामनगर समेत सभी स्टेशनों से भी की जा सकती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
