बेतिया में घर में सो रहे लोगों पर फेंका गया बम, तफ्तीश में जुटी पुलिस

पश्चिमी चंपारण जिले के बेतिया में रविवार को बमबाजी की वारदात हुई है. अपराधियों ने यहां एक घर पर बम से हमला कर दिया है. अब तक हमले में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है, लेकिन पीड़ित परिवार खौफ और दहशत के छाये में हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 28, 2023 7:07 PM

बेतिया. पश्चिमी चंपारण जिले के बेतिया में रविवार को बमबाजी की वारदात हुई है. अपराधियों ने यहां एक घर पर बम से हमला कर दिया है. अब तक हमले में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है, लेकिन पीड़ित परिवार खौफ और दहशत के छाये में हैं. घटना नौतन थाना क्षेत्र के खलवा खाफ टोला की है. हरदेव पटेल के घर पर अपराधियों ने बम फेंका दिया. हरदेव पटेल ने थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है. पीड़ित परिवार खौफ और दहशत में हैं.

कमरे में सोये हुए थे लोग

घटना के संबंध में बताया जाता है कि घर के सभी लोग कमरे में सोये हुए थे. इसी दौरान अपराधियों ने उनपर बम से हमला कर दिया. अपराधियों ने जान से मारने की नियत से घर के खिड़की पर बम पटका. शुक्र रहा कि घर में सोये लोग बाल-बाल बच गये. घर पर बम से हमला होते ही पूरा इलाका दहल गया. खलवा खाफ टोले में घटना से लोग दहशत में है. गृहस्वामी इस घटना को लेकर नौतन थाने में पांच लोगों को नामजद बनाते हुए आवेदन सौंप कर न्याय की गुहार लगायी है.

इन लोगों को बनाया गया नामजद

थाने में दिये अपने आवेदन में हरदेव पटेल ने घटना के संबंध में पुलिस को बताया कि देर रात्रि सभी आरोपी सड़क के किनारे मेरे घर के पास आए और जान मारने की नियत से खिड़की पर बम पटक दिया. इससे खिड़की का शीशा टूट गया और खिड़की से सटे सोये उनके पुत्र-बधू और बच्चे बच गये. वहीं बिछावन पर लगा मछरदानी थोड़ा जल गया. उन्होंने पुरन्दरपुर गांव के राकेश चौधरी,मंगल चौधरी, उपेन्द्र चौधरी, दीपक यादव व शशि यादव को नामजद बनाया है. इस संबंध में नौतन थानाध्यक्ष खालिद अख्तर ने कहा कि पुलिस ने आवेदन के आधार पर प्राथमिक दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई हैं.

Next Article

Exit mobile version