सागर पोखरा में डूबे युवक का शव बरामद

नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत सागर पोखरा में डूबे युवक का शव शनिवार को बरामद किया गया.

By SATISH KUMAR | December 27, 2025 6:15 PM

बेतिया. नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत सागर पोखरा में डूबे युवक का शव शनिवार को बरामद किया गया. घटना शुक्रवार संध्या पांच बजे की है, जब एक युवक के डूबने की सूचना पर इलाके में हड़कंप मच गया. जानकारी के मुताबिक डूबने वाला युवक शाहिद अली (25 वर्ष) पिता शमशुल मियां, निवासी पिजुवा नगर, थाना बेतिया बताया जा रहा है. सूचना मिलते ही बेतिया पुलिस मौके पर पहुंच गई और तत्काल खोजबीन शुरू कर दी गई. वहीं एसडीआरएफ टीम को भी सूचना दे दी गई. जबकि स्थानीय गोताखोर भी पोखरा में युवक की तलाश में जुटे हुए थे. प्रत्यक्षदर्शियों व परिजनों के अनुसार युवक की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी, जिससे आशंका जताई जा रही है कि वह खुद पोखरा में चला गया हो. बताया गया है कि शाहिद अली दो छोटे बच्चों का पिता है. तलाश के पश्चात युवक का शव पोखरा से निकाला गया. पुलिस ने जीएमसीएच में शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है