पोखरा से 65 वर्षीय ग्रामीण का शव बरामद

गोपालपुर थाना क्षेत्र के झखरा गांव के सरेह से 65 वर्षीय व्यक्ति की शव को पुलिस ने बरामद किया है.

By SATISH KUMAR | August 7, 2025 6:34 PM

सिकटा. गोपालपुर थाना क्षेत्र के झखरा गांव के सरेह से 65 वर्षीय व्यक्ति की शव को पुलिस ने बरामद किया है. मृतक झखरा गांव के सुखल शर्मा है. मिली जानकारी के अनुसार मृतक कल से लापता था. काफी खोजबीन करने के बाद भी यह नहीं मिला तो परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. फिर खोजबीन के दौरान इसका शव झखरा गांव के समीप खेत के बीच नारायणा पोखरा से बरामद किया गया. पुलिस ने तत्काल शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेतिया भेज दिया है. थानाध्यक्ष अंकित कुमार ने बताया कि अभी तक परिजनों की तरफ से कोई आवेदन नहीं मिला है. आवेदन मिलते ही अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है