प्रखंड कल्याण पदाधिकारी व सांख्यिकी पदाधिकारी ने विकास मित्रों के साथ की बैठक
प्रखंड बगहा दो के सभागार भवन में में बुधवार को प्रखंड कल्याण पदाधिकारी बगहा दो विकास कुमार व सांख्यिकी पदाधिकारी लक्ष्मी नारायण श्रीवास्तव की अध्यक्षता में विकास मित्रों की बैठक आयोजित की गयी.
बगहा. प्रखंड बगहा दो के सभागार भवन में में बुधवार को प्रखंड कल्याण पदाधिकारी बगहा दो विकास कुमार व सांख्यिकी पदाधिकारी लक्ष्मी नारायण श्रीवास्तव की अध्यक्षता में विकास मित्रों की बैठक आयोजित की गयी. इस दौरान जन्म प्रमाण पत्र, आधार कार्ड एवं प्रधानमंत्री आवास से संबंधित समीक्षा की गयी. जिसमें प्रखंड कल्याण पदाधिकारी ने सभी विकास मित्रों को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी विकास मित्र अपने-अपने क्षेत्र के महादलित टोला में डोर टू डोर जाकर लोगों से जन्म प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, शौचालय एवं आवास योजना की जानकारी ले. उनसे पूछे कि उनके पास यह सब उपलब्ध है या नहीं. जिनके पास नहीं है उनको चिन्हित करते हुए उनकी सूची तैयार कर प्रखंड कार्यालय को सुपुर्द करें. बैठक में विकास मित्र अजय राम, लक्ष्मण राम, वीरेंद्र राम, पप्पू बैठा, रोहित राम, सनकेसी देवी, अनीता देवी, किरण देवी, रीता देवी, इंदू कुमारी, अमरजीत राम आदि मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
