आपस में उलझे प्रखंड प्रमुख व दवा व्यवसायी, प्राथमिकी दर्ज
स्थानीय पुलिस ने प्रखंड प्रमुख व दवा व्यवसायी की पत्नी के आपसी झगड़े और मारपीट मामले में दोनों पक्ष के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज किया है.
रामनगर. स्थानीय पुलिस ने प्रखंड प्रमुख व दवा व्यवसायी की पत्नी के आपसी झगड़े और मारपीट मामले में दोनों पक्ष के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज किया है. थानाध्यक्ष ललन कुमार ने बताया कि प्रमुख नौगांवा निवासी निहारिका नूतन पति नवीन द्विवेदी ने लिखित शिकायत कर बतायी है कि वे 20 मई की सुबह 7 बजे डॉ. केएस झा के बगल की अपनी दुकान खोलने गयी. तभी आनंद रेमी, रितेश रेमी, भावेश रेमी, खुशबू, भावेश रेमी की पत्नी, रितेश रेमी की पत्नी अन्य 10 से 12 व्यक्ति अपने अपने हाथ में लाठी, डंडा लेकर उन्हें घेर लिए. आरोपी बाल पकड़ पटक दिए व दो भर का चेन निकाल लिए. पेट पर लात मारे. उनसे गाली गलौज किये. साथ ही रंगदारी के रूप में दो लाख रुपया मांगा. वहीं दूसरे पक्ष के खुशबू आनंद पति आनंद रेमी निवासी रैली बाजार ने प्रखंड प्रमुख निहारिका नूतन और अभिषेक दुबे उर्फ भोलिश दुबे समेत अन्य अज्ञात 20 व्यक्ति सभी नौगांवा पर आरोप लगाया है कि वे बंद दुकान पर आए और उनका बाल पकड़ पटक दिए. ताला तोड़ने लगे. मारने पीटने लगे. घर में घुसकर दो लाख का नकद और गहना ले लिया. जबकि जमीन पर स्वत्व वाद संख्या 43/13 चल रहा है. ब्लॉक प्रमुख ने बताया कि मुझे न्यायालय से उक्त दुकान को खोलने का आदेश प्राप्त है. वही आनंद रेमी ने बताया कि उक्त दुकान पर न्यायालय द्वारा रोक है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
