वन कर्मियों ने जंगल से जाल के साथ पक्षी शिकारी को किया गिरफ्तार

वीटीआर वन प्रमंडल 2 अंतर्गत वन प्रक्षेत्रों के जंगलों में पक्षी की तस्करी बढ़ गयी है.

By SATISH KUMAR | August 8, 2025 6:19 PM

हरनाटांड़. वीटीआर वन प्रमंडल 2 अंतर्गत वन प्रक्षेत्रों के जंगलों में पक्षी की तस्करी बढ़ गयी है. आए दिन शिकारियों द्वारा जाल लगाकर जंगली पक्षियों को फंसाया जा रहा है. जिसकी शहर में ले जाकर तस्करी कर रहे है. इसी क्रम में शुक्रवार को मदनपुर वन क्षेत्र के कर्मियों की टीम ने अलग-अलग जगह पर गश्त किया. जिस दौरान मदनपुर के पीलीभीत जंगल के समीप पक्षियों को फंसाने के उद्देश्य से विभिन्न पेड़ों के बीच बड़े आकार का जाल लगाया गया था और शिकारी झाड़ी में छुपा हुआ था. यह देख वनकर्मियों ने चारों तरफ से घेर कर जाल जब्त करते हुए शिकारी को गिरफ्तार कर लिया. इस बाबत मदनपुर वन प्रक्षेत्र पदाधिकारी नसीम अंसारी ने बताया कि शिकारी की पहचान उत्तर प्रदेश के खड्डा थाना क्षेत्र अंतर्गत सोहगीबरवा के नारायणपुर निवासी पप्पू साहनी के रूप में हुई है. जिसके विरुद्ध वन्यजीव अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज किया गया है. रेंजर ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज करने के पश्चात शिकारी को जेल भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है