दरवाजे से दो बारातियों की बाइक चोरी

भाई की शादी में आए दो बारातियों की बाइक चोरी होने का मामला प्रकाश में आया है.

By SATISH KUMAR | May 17, 2025 6:39 PM

लौरिया. भाई की शादी में आए दो बारातियों की बाइक चोरी होने का मामला प्रकाश में आया है. दोनों बाइक बेलवा लखनपुर पंचायत के लखनपुर गांव में दुल्हन के घर के बगल से चोरी हो गई है. जिसका आवेदन दूल्हा पक्ष के पीड़ितों ने स्थानीय थाना में दिया है. पीड़ित कुमारबाग के भंगहा गांव के बलजीत कुमार ने अपने आवेदन में कहा है कि वह वह भाई संदीप की शादी में अपने साढू की बाइक और रंजीत कुमार मामा का बाइक लेकर लखनपुर बारात में आए थे. दुल्हन के घर के पहले सुग्रीव महतो के दरवाजे पर दोनों बाइक करीब एक बजे लॉक कर शादी समारोह में शामिल होने चले गए. वापस आने पर दोनों बाइकें गायब थी. वहीं थानाध्यक्ष रमेश कुमार शर्मा ने कहा कि पुलिस जांच कर रही है, बहुत जल्द बाइक चोरी कांड को उजागर कर दिया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है