173 बोतल शराब के साथ बाइक जब्त, तस्कर फरार

धनहा थाना की पुलिस ने शनिवार को तमकुहा गांव से 173 बोतल देसी शराब व बाइक को बरामद कर लिया.

By SATISH KUMAR | August 16, 2025 6:12 PM

मधुबनी. धनहा थाना की पुलिस ने शनिवार को तमकुहा गांव से 173 बोतल देसी शराब व बाइक को बरामद कर लिया. जबकि पुलिस टीम को को देखते ही तस्कर बाइक व शराब को छोड़ कर फरार हो गया. इसकी जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष महेंद्र कुमार ने बताया कि बाइक पर एक हरे रंग के गेलन से 173 बोतल (34.6 लीटर) बंटी-बबली देसी शराब बरामद किया गया है. उन्होंने बताया कि शराब तस्करी में हीरो स्प्लेंडर बाइक का रजिस्ट्रेशन नंबर यूपी 53 वाई 6070 है. जिसको जब्त कर लिया गया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि इस मामले में थाना में उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज किया गया है. वहीं रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर फरार शराब तस्कर की तलाश और गिरफ्तार करने के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है