ट्रैक्टर-ट्रॉली व बाइक की भिड़ंत में बाइक सवार की मौत, चालक घायल
धनहा थाना क्षेत्र के बरवा घाट के समीप एक ट्रैक्टर-ट्रॉली चालक ने बाइक सवार को ट्रैक्टर की पहिया से कुचल दिया. जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी.
मधुबनी. धनहा थाना क्षेत्र के बरवा घाट के समीप एक ट्रैक्टर-ट्रॉली चालक ने बाइक सवार को ट्रैक्टर की पहिया से कुचल दिया. जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी. घटना में बाइक चालक का दाहिना हाथ टूट गया है. मृतक की पहचान महराजगंज जिला के पनियरा थाना निवासी झिनक यादव (50 वर्ष) के रूप में हुई है. मृतक भैंस की खरीद बेच का कारोबार करता था. मृतक के गांव का भतीजा राजकुमार वर्मा के अनुसार झिनक यादव भैंस खरीद बेच का व्यापार करते थे. वहीं बुधवार को भी बरवा पंचायत के बैरा बीन टोली गांव से भैंस खरीद कर कुबेर स्थान थाना क्षेत्र के लक्ष्मीगंज गांव निवासी श्याम सुंदर पाल का पुत्र नंदलाल पाल के साथ बाइक पर सवार होकर घर वापस जा रहे थे. जिस दौरान अभी बरवा घाट से 100 पहले पहुंचे थे कि यूपी से बिना नंबर प्लेट का बालू सीमेंट लदी तेज गति से आ रही ट्रैक्टर-ट्रॉली ने अनियंत्रित होकर बाइक में ठोकर मार दिया. ट्रैक्टर से बाइक में ठोकर लगने के कारण बाइक सवार झिनक यादव सड़क के दाहिने तरफ गिर गया. इसी दौरान ट्रैक्टर का पहिया उसके शरीर पर बह गया. जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी. जबकि बाइक चालक नंदलाल पाल बाएं तरफ गिर गया. जिसमें उसका दाहिना हाथ टूट गया. वही मौके से ट्रैक्टर चालक फरार हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर कागजी प्रक्रिया पूरी करते हुए पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल बगहा भेज दी है. इस बाबत थानाध्यक्ष महेंद्र कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. वही ट्रैक्टर-ट्रॉली को कब्जे में लेकर फरार चालक की पहचान किया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
