अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बने डिवाइडर से टकराई बाइक, एक की मौत
चौतरवा थाना क्षेत्र के चौतरवा चौक के समीप तेज गति से आ रहे बाइक सवार अनियंत्रित होकर एनएच मुख्य सड़क किनारे बने डिवाइडर में जोरदार टक्कर मार दिए.
बगहा. चौतरवा थाना क्षेत्र के चौतरवा चौक के समीप तेज गति से आ रहे बाइक सवार अनियंत्रित होकर एनएच मुख्य सड़क किनारे बने डिवाइडर में जोरदार टक्कर मार दिए. जिस दौरान बाइक चालक व 20 वर्षीय युवक की मौत हो गयी है. जबकि बाइक सवार बुरी तरह जख्मी हो गया है. गौरतलब हो कि एक बाइक पर सवार दो युवक चौतरवा से अपने घर बहुअरवा जा रहे थे. इसी क्रम में तेज रफ्तार बाइक की अचानक संतुलन बिगड़ने से बाइक डिवाइडर से जा टकराई. जिससे बाइक पर सवार दोनों युवक बुरी तरह जख्मी हो गये. इस दुर्घटना में बाइक चालक युवक के सिर में गंभीर चोटें आई और वह अचेत हो गया. वही दूसरा युवक भी गंभीर रूप से जख्मी हो गया. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना डायल 112 पुलिस के साथ चौतरवा थाना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची चौतरवा पुलिस द्वारा दोनों घायल युवक को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल बगहा लाया गया. जहां ड्यूटी में उपस्थित चिकित्सक ने दोनों की प्राथमिक इलाज किया और दोनों की स्थिति को गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए जीएमसीएच बेतिया रेफर कर दिया. लेकिन रास्ते में ही एक युवक दम तोड़ दिया. बता दें कि मृत युवक की पहचान बहुअरवा गांव के वार्ड नंबर 5 निवासी बृज बीन का 20 वर्षीय पुत्र सुनील बीन के रूप में हुई है. इस संदर्भ में चौतरवा थानाध्यक्ष राहुल कुमार सिंह ने बताया कि दुर्घटना के बाद घायल युवक को अनुमंडलीय अस्पताल बगहा भेज दिया गया था. लेकिन उपचार के बाद रेफर के क्रम में बेतिया ले जाते समय एक युवक की मौत हो गयी है. जबकि दूसरा युवक को इलाज के लिए भेजा गया है. वहीं पुलिस दुर्घटनाग्रस्त बाइक को जब्त करते हुए मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
