Bettiah : मनुआपुल में पेड़ से टकराई अनियंत्रित बाइक, दो चचेरे भाइयों की मौत
मनुआपुल थाना क्षेत्र में पतरखा-नौरंगिया रोड़ के ब्रह्म स्थान के समीप शनिवार की रात आठ बजे अनियंत्रित बाइक पेड़ से टकराई गई. जिसमें दो चचेरे भाइयों की मौत की घटना स्थल पर ही हो गई.
– पतरखा – नौरंगिया रोड के ब्रह्म स्थान के समीप शनिवार की रात आठ बजे हुई घटना – घटना में शंभू धांगड़ के पुत्र संदीप कुमार (27) व संजय धांगड़ के पुत्र रामबाबू कुमार (20) की मौत – संदीप के ननिहाल योगापट्टी के हरपुरवा गांव से बाइक से लौट रहे थे दोनों – रविवार की सुबह सड़क किनारे ग्रामीणों ने देखा शव – शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा पुलिस बेतिया . मनुआपुल थाना क्षेत्र में पतरखा-नौरंगिया रोड़ के ब्रह्म स्थान के समीप शनिवार की रात आठ बजे अनियंत्रित बाइक पेड़ से टकराई गई. जिसमें दो चचेरे भाइयों की मौत की घटना स्थल पर ही हो गई. मृतकों में बैरिया थाना क्षेत्र के गजरवा बाजार वार्ड एक के शंभू धांगड़ के पुत्र संदीप कुमार (27) व संजय धांगड़ के पुत्र रामबाबू कुमार (20) शामिल है. सूचना पर मनुआपुल थाने की पुलिस ने रविवार की सुबह शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जीएमसीएच भेज दिया. अस्पताल में मौजूद मृतकों के पड़ोसी प्रिंस कुमार ने बताया कि दोनों चचेरे भाई थे. शनिवार की शाम करीब 06:30 बजे बाइक से मामा योगापट्टी के हरपुरा निवासी भुनेश बांगड़ के घर गए थे. सूचना मिली थी कि रात को ही वापस लौट गए थ. लेकिन, घर नहीं पहुंचे. अगले दिन रविवार सोशल मीडिया के माध्यम से घटना की जानकारी मिली कि पतरखा – नौरंगिया रोड में ब्रहम स्थान मोड़ के समीप पेड़ से बाइक टकराने से दोनों की मौत हो गई है. सूचना पर सभी घटना स्थल पर पहुंचे, तो देखा कि शव सड़क किनारे पड़ी है और पुलिस भी पहुंच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जीएमसीएच भेज दिया. उन्होंने बताया कि संदीप इकलौता संतान था. घटना को लेकर पिता शंभू धांगड़, मां देवानती देवी, बहन खुशबू कुमारी का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं मृतक रामबाबू कुमार तीन भाई में बड़ा बड़ा था. घटना को लेकर दो छोटे भाई लालाबाबू कुमार (07) तथा राधे कुमार (05), मां सुगांतकी देवी का रो-रोकर बुरा हाल है. —————- तीन दिन पहले तय हुई थी रामबाबू की शादी की तिथि, मातम में बदल गया खुशी का पल बैरिया . थाना क्षेत्र के बगही वार्ड नंबर एक गजरवा बाजार के संजय महतो का बेटा रामबाबू महतो तथा शंभू महतो का बेटा संदीप महतो सड़क दुर्घटना में असामयिक दर्दनाक मौत के शिकार हो गए. शनिवार देर शाम हुई इस घटना ने पूरे इलाके को शोक से भर दिया है. दोनों परिवारों में मातम और दहशत का माहौल व्याप्त है. प्राप्त जानकारी के अनुसार दोनों युवक शनिवार दोपहर बाद योगापट्टी थाना क्षेत्र के हरपुर गांव स्थित अपने बहनोई राजन महतो के घर गए थे. रात लगभग 8 बजे भोजन करने के बाद दोनों बाइक से बैरिया के गजरवा बाजार लौट रहे थे. रास्ते में मनवापुल थाना क्षेत्र के पतरखा-नौरंगिया मुख्य सड़क पर बाइक अचानक अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे पेड़ से जोरदार टक्कर हो गई. हादसा इतना भीषण था कि दोनों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. सूचना पर मनवापुल पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेतिया जीएमसीएच भेज दिया. वायरल फोटो के जरिए मिली परिजनों को मौत की सूचना रविवार सुबह सात बजे तक परिजन हादसे से अनजान थे. उनका मानना था कि दोनों युवक रात में बहनोई के घर ही रुक गए होंगे. इसी बीच सोशल मीडिया पर वायरल फोटो और वीडियो में रामबाबू की जेब से मिला आधार कार्ड देखकर उनकी पहचान की गई. राजगीरों द्वारा बनाए गए वीडियो वायरल होने के बाद यह दुखद खबर घर तक पहुंची. सूचना मिलते ही गजरवा बाजार स्थित धांगड़टोली गांव में चीख-पुकार मच गई और परिजन घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े. रामबाबू की शादी मझौलिया थाना क्षेत्र के लाल सरैया के बखरिया गांव में तय थी. तीन दिन पहले ही शादी की तिथि निकली थी और 20 अप्रैल 2026 को शादी का शुभ दिन तय हुआ था. पूरे परिवार में तैयारियों की खुशी थी, लेकिन नियति को कुछ और ही मंजूर था. शादी से पहले ही रामबाबू की जिंदगी का अंत हो गया. संदीप का भी अधूरा परिवार सूत्रों के अनुसार संदीप की शादी हो चुकी थी, लेकिन उसकी कोई संतान नहीं थी. उसने अपनी बहन के एक बेटे और बेटी को गोद ले रखा था. दोनों युवा मजदूरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करते थे. दोनों युवकों की असामयिक मौत से पूरा क्षेत्र शोक में डूबा है. गांव में हर किसी की आंखें नम हैं और परिवारजन बेसुध अवस्था में गम मना रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
