बिहार में 18 फीट के अजगर का खौफ, सिंचाई विभाग के कैंपस में छिपा मिला विशालकाय सांप
Bihar Snake News: बिहार के पश्चिम चंपारण में एक विशालकाय अजगर सांप निकला है जो सिंचाई विभाग के पुराने पावर हाउस कैंपस में छिपा बैठा था. वन विभाग ने रेस्क्यू करके सांप को जंगल में छोड़ दिया.
Bihar Snake News: पश्चिम चंपारण जिला के वाल्मीकि टाइगर रिजर्व में वन प्रमंडल दो के वाल्मीकिनगर वन क्षेत्र से सटे रिहायशी क्षेत्रों में वन्यजीव लगातार धमक रहे हैं. शनिवार की दोपहर गोल चौक स्थित सिंचाई विभाग के पुराना पावर हाउस परिसर में एक विशाल अजगर सांप पहुंच गया. जिसका रेस्क्यू वनकर्मियों ने किया. विशालकाय अजगर को देखकर अफरा-तफरी मच गयी.
सिंचाई विभाग के पावर हाउस में घुसा सांप
वाल्मीकि व्याघ्र परियोजना वन प्रमंडल दो के वाल्मीकिनगर वन क्षेत्र से सटे रिहायशी क्षेत्रों में वन्यजीवों के निकलने से ग्रामीणों में भय है. शनिवार की दोपहर गोल चौक स्थित सिंचाई विभाग के पुराना पावर हाउस परिसर में एक विशाल अजगर सांप मिला. जो वन क्षेत्र से निकलकर यहां आ पहुंचा था. इस विशालकाय अजगर को देखकर सिंचाई कर्मियों में घंटों तक अफरा-तफरी मच गयी.
ALSO READ: पटना में मासूम भाई-बहन की रहस्यमयी मौत का क्या है राज? कार के अंदर कैसे पहुंचे लक्ष्मी और दीपक
सांप का रेस्क्यू किया गया, जंगल में छोड़ा गया
सिंचाई कर्मियों ने तत्काल इसकी सूचना वाल्मीकिनगर स्थित वन कार्यालय को दी. सूचना मिलने पर पहुंचे वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची. सांप पकड़ने वाली टीम के शंकर यादव व अन्य ने घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद अजगर सांप का सफल रेस्क्यू कर लिया और वीटीआर के जटाशंकर के टी-1 जंगल में सांप को छोड़ दिया.
रेंजर बोले- करीब 16 फीट लंबा अजगर का मिला रेस्क्यू
वाल्मीकिनगर रेंजर अमित कुमार ने बताया कि सिंचाई विभाग के पुराने पावर हाउस परिसर से लगभग 16 फीट लंबा एक विशाल अजगर सांप का रेस्क्यू किया गया और सांप को जटाशंकर के टी-1 के वन क्षेत्र में सुरक्षित छोड़ दिया गया है. साथ ही उन्होंने बताया कि अगर किसी भी प्रकार का जंगली जानवर दिखाई दे, तो उसके साथ छेड़छाड़ न करें. तत्काल इसकी सूचना वन कार्यालय को दें.
(चंद्रप्रकाश आर्य की रिपोर्ट)
