बिहार गृह रक्षकों ने 21 सूत्री मांगों को लेकर किया एक दिवसीय धरना प्रदर्शन
बिहार गृह रक्षा वाहिनी के जवानों ने अपनी 21 सूत्री मांगों को लेकर अनुमंडल के समक्ष बुधवार को एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया.
बगहा. बिहार गृह रक्षा वाहिनी के जवानों ने अपनी 21 सूत्री मांगों को लेकर अनुमंडल के समक्ष बुधवार को एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया. साथ ही साथ अपनी मांगों को लेकर एक ज्ञापन एसडीएम गौरव कुमार को भी सौंपा है. बता दें कि गृह रक्षक लंबे समय से अपनी विभिन्न मांगों को लेकर सरकार से कर रहे हैं, लेकिन सरकार उनकी मांगों पर कोई विचार नहीं कर रही है. जिससे नाराज गृह रक्षकों ने सर्वप्रथम अंबेडकर प्रतिमा के पास से एनएच मुख्य सड़क में रैली निकाल प्रदर्शन किया और सरकार का जमकर विरोध जताई. गृह रक्षकों की रैली बगहा स्टेशन चौराहा से लेकर अनुमंडल मुख्यालय होते हुए पटखौली थाना एवं पुन: अंबेडकर प्रतिमा के आगे पास संपन्न हुई. जहां गृह रक्षकों की रैली धरना के रूप में तब्दील हो गयी. धरना प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे जिला कमेटी के अध्यक्ष जितेंद्र गिरी, सचिव मोहन साह, डेलिगेट जितेंद्र कुमार मिश्र, उपाध्यक्ष हसनैन आदि ने बताया कि गृह रक्षक दैनिक भत्ता 1500 रुपये प्रति दिन करने के साथ-साथ रेगुलर ड्यूटी, वर्दी भत्ता सहित माह में 5 दिनों का अवकाश सहित अन्य सुविधाओं को मुहैया कराई जाए. गृह रक्षकों के अपने 21 सूत्री मांगों को लेकर धरना एवं प्रदर्शन कर रहे हैं. उनका कहना है कि अगर 31 अगस्त तक सरकार के द्वारा उनकी मांगों पर विचार नहीं किया जाता है तो गृह रक्षक का केंद्रीय कमेटी इसको लेकर चरणबद्ध आंदोलन करेगा. साथ ही साथ सभी गृह रक्षक अपने ड्यूटी का त्याग करेंगे. धरना प्रदर्शन में अध्यक्ष के अलावा गृह रक्षा वाहिनी के राम प्यारे साह, अशोक शुक्ला, हरेंद्र यादव, ललन यादव, धनंजय द्विवेदी, रामप्रवेश यादव, प्रभु चौधरी, तारकेश्वर सिंह, प्रमोद राव, बालेश्वर गिरी सहित सैकड़ों की संख्या में गृह रक्षक मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
