Bihar Crime: पिता-पुत्र ने साथियों संग मिलकर की थी रामदेव की हत्या, कथा मटकोर से लौटते समय किया था मर्डर

Bihar Crime: बेतिया पुलिस ने रामदेव हत्याकांड का खुलासा कर दिया है. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बरवत सेना निवासी रामदेव राम (65) हत्याकांड में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया.

By Radheshyam Kushwaha | June 8, 2025 5:36 PM

Bihar Crime: बेतिया के बरवत सेने निवासी रामदेव की हत्या उस वक्त की गयी थी, जब वह बगीचा रेस्टोरेंट में आयोजित कथा मटकोर में भोज खाकर साइकिल से घर लौट रहे थे. एसडीपीओ विवेक दीप ने बताया कि बरवत सेना निवासी मुन्ना देवान व उसके पिता हबीब देवान को गिरफ्तार किया गया है. पूछताछ के बाद दोनों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है. शेष अन्य अभियुक्तों की तलाश की जा रही है. उन्हें भी गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा.

कथा मटकोर से लौटते समय किया था मर्डर

हत्या के इस मामले में मुफस्सिल पुलिस ने रामदेव राम के पुत्र जीतन राम के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की है. बता दें की शुक्रवार की रात 11 बजे अपराधियों ने बेतिया-अरेराज रोड पर बरवत के समीप धारदार हथियार से वार कर बरवत निवासी रामदेव राम की हत्या कर दिया था. उनके पेट व शरीर के अन्य हिस्से में धारदार हथियार से मारी गई है. वें मटकोर का भोज खाकर साइकिल से घर लौट रहे थे. इसी दौरान अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया था.

घटना में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश जारी

रामदेव राम के पुत्र जीतन राम ने अपने गांव के हबीब देवान, हबीब के पुत्र मुन्ना देवान, मन्नान देवान, सत्तार देवान, सत्तार के भाई अख्तर देवान, लालबाबू देवान व कुछ अज्ञात पर धारदार हथियार से मार कर हत्या करने का आरोप लगाया था. आरोप है कि रामदेव राम अपने गांव के ही रामाकांत राम की भूमि संबंधी मामले में मदद कर रहे थे. इसी बात से नाराज होकर अभियुक्तों ने पहले तो रामदेव को जान मारने की धमकी दी और फिर शनिवार की रात उनकी हत्या कर दी.

Also Read: Bihar Crime: प्रॉपर्टी डीलर की हत्या के बाद पत्नी ने दस लोगों को किया था नामजद, आरोपियों की गिरफ्तारी में SIT भी रही विफल