कोरम के अभाव में बीडीसी की बैठक स्थगित, छह मुखिया व 19 पंसस रहे उपस्थित

प्रखंड सभागार में आयोजित बीडीसी की बैठक कोरम के अभाव में अगले आदेश तक स्थगित कर दी गई.

By SATISH KUMAR | August 11, 2025 9:02 PM

मझौलिया. प्रखंड सभागार में आयोजित बीडीसी की बैठक कोरम के अभाव में अगले आदेश तक स्थगित कर दी गई. उक्त जानकारी प्रखंड विकास पदाधिकारी वरुण केतन ने दी. उन्होंने बताया कि बीडीसी की बैठक में 29 मुखिया में मात्र 6 मुखिया सदन में उपस्थित हुए तथा 38 समिति सदस्यों में से केवल 19 समिति सदस्य ही सदन में उपस्थित हुए. जिसके कारण कोरम के आभाव में बीडीसी की बैठक तो हुई लेकिन कोरम के अभाव में अगले आदेश तक स्थगित कर दिया गया. बैठक की अगली तिथि बहुत जल्द उपलब्ध कराई जाएगी. बैठक में प्रखंड प्रमुख सुक्ता मुखी, उप प्रमुख नरेश कुमार यादव, अंचल अधिकारी राजीव रंजन, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अनुपम प्रसाद, कार्यक्रम पदाधिकारी नीरज कुमार पांडेय, सीडीपीओ पूनम कुमारी समेत समिति सदस्य अरविंद कुमार, चंदन कुमार, दिलीप सहनी, मुखिया सत्य प्रकाश, अजय राय एवं अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है