12 बजते ही नव वर्ष के जश्न में डूबा बगहा, आतिशबाजी संग नए साल 2026 का स्वागत
रात के ठीक 12 बजते ही नए साल 2026 ने दस्तक दे दी. इसके साथ ही बगहा, हरनाटांड़ समेत शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों तक जश्न का माहौल छा गया.
बगहा/हरनाटांड़. रात के ठीक 12 बजते ही नए साल 2026 ने दस्तक दे दी. इसके साथ ही बगहा, हरनाटांड़ समेत शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों तक जश्न का माहौल छा गया. युवाओं ने पुराने साल को अलविदा कहते हुए नए वर्ष का उल्लासपूर्ण स्वागत किया. चारों ओर “हैप्पी न्यू ईयर” की गूंज सुनाई दी और जमकर आतिशबाजी की गयी. थरुहट क्षेत्र के हरनाटांड़ बाजार, रामपुर, नौरंगिया, सिधांव, सेमरा सहित आसपास के गांवों में लोगों ने पटाखे फोड़कर और एक-दूसरे को गले लगाकर नववर्ष की शुभकामनाएं दी. हर वर्ग में देखने को मिला उत्साह बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक हर वर्ग में उत्साह देखने को मिला. युवाओं ने देर रात तक पुराने साल को अलविदा की और नए साल का जश्न मनाया. नववर्ष के आगमन के साथ ही सोशल मीडिया पर बधाइयों की बाढ़ आ गयी. आधी रात से ही लोग व्हाट्सएप, फेसबुक, इंस्टाग्राम और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ””””””””गुड मॉर्निंग ”””” और ””””””””हैप्पी न्यू ईयर 2026”””””””” के संदेश साझा करते नजर आए. कई लोगों ने पुराने साल में हुई भूलों के लिए क्षमा मांगते हुए नए संकल्पों के साथ नए साल की शुरुआत की. आस्था और उल्लास के साथ शुरू हुई सुबह नए साल के स्वागत को लेकर बाजारों में भी खास रौनक रही. क्रिसमस के बाद से ही लोग नववर्ष की तैयारियों में जुटे थे. बगहा व हरनाटांड़ के बाजारों में मिठाइयों की दुकानों और होटलों पर देर रात तक ग्राहकों की भीड़ लगी रही. लोगों ने मिठाइयों की खरीदारी कर अपनों के साथ खुशियां बांटी. नववर्ष 2026 की पहली सुबह आस्था और उल्लास के साथ शुरू हुई. लोगों ने मंदिरों में पूजा-अर्चना कर सुख, शांति और समृद्धि की कामना की. बच्चों ने गुब्बारे फोड़े और मिठाइयां बांटकर नए साल की खुशी साझा की. कुल मिलाकर बगहा-हरनाटांड़ क्षेत्र में नए साल 2026 का आगाज उमंग, उत्साह और नई उम्मीदों के साथ हुआ.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
