थाना के अंदर सोये बड़ा बाबू के नींद में पड़ गई थी खलल, लाठियों से दिया जवाब
सिरिसिया थाने में बुधवार की सुबह पुलिस और ग्रामीणों के बीच हुई झड़प के मामले में थानाध्यक्ष रविकांत कुमार पर गाज गिर गई है. एसपी ने उन्हें सस्पेंड कर दिया है.
अजय चौबे, चनपटियासिरिसिया थाने में बुधवार की सुबह पुलिस और ग्रामीणों के बीच हुई झड़प के मामले में थानाध्यक्ष रविकांत कुमार पर गाज गिर गई है. एसपी ने उन्हें सस्पेंड कर दिया है. थानाध्यक्ष पर ग्रामीणों ने गंभीर आरोप लगाया है. मृतक दीपू के पिता नंदू राम की माने तो जब वें लोग थाने पर आवेदन देने पहुंचे तो बड़ा बाबू अंदर सो रहे थे. इंतजार के बाद भी बाहर नहीं आये. इसके बाद वें लोग शव लेकर थाना पहुंचें और आवेदन लेने और शव का पोस्टमार्टम में भेजने की बात कही. जिसपर अचानक पुलिस ने उनपर लाठीचार्ज शुरू कर दी.
——————–
आवेदन लेने में देरी से बिगड़े हालात प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो दीपू की मौत के बाद परिजन थाने पर एफआइआर दर्ज कराने के लिए आवेदन लेकर गये थे, लेकिन आवेदन लेने में देरी से हालात बिगड़ गये और ग्रामीणों का गुस्सा फूट गया. ———————– ग्रामीणों ने थाना घेर किया हंगामा पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाकर ग्रामीणों ने सिरिसिया थाने में जमकर हंगामा किया. इस दौरान सभी पुलिस पर गंभीर आरोप लगा रहे थे. शव लेकर थाना पहुंचें ग्रामीणों ने जमकर बवाल किया. इसपर पुलिस ने लाठीचार्ज किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
