पूर्व विवाद में बाइक से कुचलकर मासूम की जान लेने का प्रयास
दस वर्ष पूर्व के विवाद को लेकर गोपालपुर थाना के मंगलहिया में 2 वर्ष के मासूम को बाइक से कुचल कर जान से मारने का प्रयास किया गया.
बेतिया. दस वर्ष पूर्व के विवाद को लेकर गोपालपुर थाना के मंगलहिया में 2 वर्ष के मासूम को बाइक से कुचल कर जान से मारने का प्रयास किया गया. इस बावत मासूम की दादी रामचंद्र मुखिया की पत्नी ललीता देवी ने गोपालपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है. दर्ज प्राथमिकी में नरेश कुमार, उनकी पत्नी शिल्पी कुमारी, पिता आरत मुखिया, मां विभा देवी व नकछेद मुखिया को आरोपी बनाया गया है. प्राथमिकी में ललीता देवी ने बताया है कि उनका पोता तेज कुमार उर्फ तेज निषाद को गोद में लेकर बन रहे नया घर पर जा रही थी. तभी आरोपी ने मेरे पुत्र रंजय कुमार से पूर्व के विवाद को लेकर आगे से पीड़िता व उसके पोते को ठोकर मार दिया. जिससे तेज गंभीर रुप से जख्मी हो गया. उसके बाद बच्चे को लेकर पीड़ित परिजनों के साथ जीएमसीएच में पहुंची. हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने मोतिहारी रेफर कर दिया. उसके बाद पीड़िता इलाज में खर्च का पैसा मांगने गई, तो आरोपियों ने गाली-गालौज की व पैसा देने से इंकार कर दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
