4.01 लाख में सागर व उत्तरवारी पोखरा नौकायन व 7.75 लाख में निगम के सार्वजनिक शौचालयों की हुई बंदोबस्ती : गरिमा

नगर निगम क्षेत्र में बंदोबस्ती से बाकी बचे चारों मुख्य सैरातों की बंदोबस्ती के लिए मंगलवार को नगर निगम के सभागार में बोली लगाने की प्रक्रिया विधिवत पूरी हो गई.

By SATISH KUMAR | March 25, 2025 9:19 PM

बेतिया. नगर निगम क्षेत्र में बंदोबस्ती से बाकी बचे चारों मुख्य सैरातों की बंदोबस्ती के लिए मंगलवार को नगर निगम के सभागार में बोली लगाने की प्रक्रिया विधिवत पूरी हो गई. सशक्त स्थायी समिति की उपस्थिति में महापौर गरिमा देवी सिकारिया की अध्यक्षता में सम्पन्न बैठक में सागर पोखरा एवं उत्तरवारी पोखरा में नौकायन परिचालन का ठेका पाने के लिए निर्धारित सुरक्षित जमा राशि 2 लाख के विरुद्ध 4.01 लाख में इसकी बंदोबस्ती के लिए अधिकत्तम बोली लगाने वाले सनसरैया के दिनेश कुमार को इसका ठेका आवंटित किया गया. महापौर गरिमा देवी सिकारिया ने बताया कि इसके लिए कुल तीन डाकवक्ता लोगों ने सुरक्षित जमा राशि के साथ आवेदन किया था. महापौर ने बताया कि इसी प्रकार नगर निगम क्षेत्र के सार्वजनिक शौचालयों की बंदोबस्ती में सुरक्षित जमा राशि 6.20 लाख के विरुद्ध 7.75 लाख में मिर्जा टोला, छावनी के तल्हा आबिद को उनकी अधिकतम बोली के आधार पर बंदोबस्त किया गया. महापौर श्रीमती सिकारिया ने बताया कि इसके लिए कुल चार डाक वक्ता बोली लगाने के लिए आवेदन किए थे. महापौर श्रीमती सिकारिया ने बताया कि इसी प्रकार सागर पोखरा बोलेरो स्टैंड बंदोबस्ती में सुरक्षित जमा राशि 41.5 हजार के सम्मुख 1.77 लाख तक की अधिकत्तम बोली लगाने वाले लादूराम गोला मोहल्ला के आयुष कुमार को बंदोबस्ती दी गई. महापौर ने बताया कि इसके लिए कुल पांच डाक वक्ता दावेदारों ने आवेदन किया था. महापौर ने बताया कि सबसे अंत में हरिवाटिका बस स्टैंड कैंटीन बंदोबस्ती के लिए खुली बोली लगाने वाले दावेदार आवेदकों को आमंत्रित किया गया. इसके लिए सुरक्षित जमा राशि 1.62 लाख के विरुद्ध पुरानी गुदरी के वसीम खान को 3.32 में बंदोबस्ती दी गई. महापौर श्रीमती सिकारिया ने बताया कि इसके लिए कुल तीन डाकवक्ता आवेदकों के द्वारा बोली लगाई गई. मौके पर उप मेयर गायत्री देवी, नगर आयुक्त विनोद कुमार सिंह, वार्ड पार्षद रोहित सिकारिया समेत अन्य मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है